बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ दिया है. जी हां, अनुराग ने शनिवार रात करीब 9 बजे दो आखिरी ट्वीट किए और उसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया. दरअसल, आपको याद ही होगा कुछ समय से अनुराग कश्यप और अन्य कलाकार कुछ सामाजिक मुद्दों को लेकर ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनके पैरेंट्स औक बेटी आलिया कश्यप को अनजान फोन कॉल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही हैं, जिससे परेशान आ कर अनुराग कश्यप ने ये बड़ा कदम उठाया है.
ट्विटर छोड़ते हुए अनुराग कश्यप ने साथ में इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा कि जब आपके माता-पिता को फोन आने लगे. आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लगे तो फिर कोई कैसे अपने मन की बात कहेगा. तब कोई वजह या कोई भी तर्क नहीं बचेगा. ठग और दबंगों का राज चल रहा है और चलता रहेगा. दबंगई जीने का नया तरीका है. आप सभी को नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें.
वहीं अनुराग ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि आपको खुशियां और तरक्की मिले. ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं. गुड बाय. बता दें कि जब केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का फैसला आया था तब अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा था कि एक आदमी को लगता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और इसे लागू करने के लिए उसके पास पावर भी है.
इसके अलावा अनुराग कश्यप उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने 23 जुलाई को लिंचिंग और लोगों की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. साथ ही इस पत्र पर काफी बवाल भी हुआ था. पत्र में कहा गया था कि जय श्री राम भड़काऊ युद्धोन्माद हो गया है और इससे कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो रही है. इसके लिए कोई सुझाव खोजना सरकार का काम है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…