मुम्बई:बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में आने वाले कई न्यूकमर्स को चांस दिया है,और बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली डायरेक्टरों में से एक हैं। अनुराग कश्यप ने कहा कि वह लोगों पर अपना वक्त बर्बाद करके थक गए हैं और अब से जो लोग उनसे मिलना चाहते हैं वह उनसे पैसे चार्ज करेंगे। उन्होंने एक […]
मुम्बई:बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में आने वाले कई न्यूकमर्स को चांस दिया है,और बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली डायरेक्टरों में से एक हैं। अनुराग कश्यप ने कहा कि वह लोगों पर अपना वक्त बर्बाद करके थक गए हैं और अब से जो लोग उनसे मिलना चाहते हैं वह उनसे पैसे चार्ज करेंगे। उन्होंने एक पोस्ट में अपने रेट लिस्ट का भी खुलासा किया।
उन्होने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि मैंने कई नए लोगो की मदद की है और अब मैं इस बात से परेशान हो चुका हूं। इसलिए अब आगे से मैं अनजान लोगों से मुलाकात नही करूंगा, जो खुद को बहुत समझदार समझते हैं। उन्होने एक रेट लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि अब से अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट भी मिलता है तो मैं उनसे 1 लाख एड़वांस में लूंगा। उन्होने आगे लिखा कि आधे घंटे की मीटिंग के लिए, मुझे 2 लाख रूपये देने होगे और कोई मुझसे एक घंटा मिलता है तो उसे मुझे 5 लाख रुपए देने होंगे।
अनुराग के इस पोस्ट पर उनकी बेटी आलिया कश्यप ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं यह मैसेज उन लोगों को फाॅरवर्ड कर रही हूं, जो मुझे स्क्रिप्ट्स भेजते है, ताकि मै आपको भेज सकूं।
बहुत से यूजर्स अनुराग की इस बात का मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि – होली के पहले भांग पी ली है क्या? वही एक यूजर्स ने कमेंट किय कि यह संदीप रेड्डी वांगा से मिलने के बाद का नतीजा है।
यह भी पढ़ें-