मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी रचाने जा रहे है। इस खास मौके पर शादी के फंक्शंस, वेन्यू और दूल्हा-दुल्हन के लुक्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आज दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने जा रहे हैं. वहीं इसी बीच अनुराग एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है.
शादी के कार्यक्रमों में अनुराग कश्यप का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं वायरल वीडियो में अनुराग कश्यप ढोल की बीट पर मस्ती से डांस करते नजर आ रहे है। उन्होंने अपने होने वाले दामाद और बारातियों जोर-शोर से वेलकम किया। वीडियो में अनुराग गोल्डन ट्रेडिशनल आउटफिट पहने, हाथ में माला लिए हुए बारात का स्वागत करते दिखे। शेन ग्रेगोइरे ने भी ऑफ-व्हाइट आउटफिट और पगड़ी पहने हुए शाही अंदाज में नज़र आ रहे है.
आलिया कश्यप की खास दोस्त और एक्ट्रेस खुशी कपूर भी शादी में बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में खुशी ने लोगों का दिल जीत है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। शादी में खुशी आलिया के साथ हर पल खड़ी नजर आ रही है, जो कि दोनों के गहरी दोस्ती को दिखा रहा है.
आलिया कश्यप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और अपने अकाउंट पर कई ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं। आलिया और शेन की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। इसके बाद दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। शेन ने आलिया को बाली में प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें आलिया ने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। वहीं अब शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं, जिसमें दोनों का प्यार और परिवार का जश्न साफ झलक रहा है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस पर बज रहा डंका, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा किया पार
अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने का झूठा आरोप…
चिया सीड्स, जो पोषण का भंडार माने जाते हैं, आजकल स्वास्थ्य प्रेमियों के बीच बहुत…
बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह…
सीरिया में तख्तापलट के बाद वही हुआ जिसका पूरी दुनिया को डर था कि बशर…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को अपनी 7वीं शादी की सालगिरह मनाई।…
: बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…