मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने दो प्रतिभाशाली निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई है। बता दें , हाल ही में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं। जिसके बाद द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के इस बयान का स्क्रीनशॉट अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए इस पर अपनी असहमति जताई और कहा की अपने जो भी बोला है वो गलत है । विवेक द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद अनुराग कश्यप ने अपनी बात सामने रखा और उनकी फिल्म को लेकर तंज कस दिया, जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर इनकी जुबानी जंग शुरू हो गई थी ।
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के द्वारा पुष्पा और कांतारा पर दिए गए बयान के बाद एक ट्वीट किया था । बता दें , इस ट्वीट में निर्देशक ने अनुराग कश्यप के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं बॉलीवुड पर दिए गए इस बयान से पूरी-पूरी तरह से असहमत हूं माय लॉर्ड। क्या आप सभी इससे सहमत हैं? उनके इस ट्वीट पर तुरंत ही पलटवार करते हुए निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया और लिखा, ‘सर इसमें आपकी गलती नहीं है। आपकी फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी ही होती है, जैसे आपकी और मेरी बातचीत पर ट्वीट है। उन्होंने आगे लिखा – ‘कोई नहीं अगली बार थोड़ा सीरियस रिसर्च कर लेना’।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस जुबानी जंग के बीच यूजर्स भी दो हिस्सों में बंट गए। कुछ लोगों ने अनुराग कश्यप की बात पर सहमति जताई है , तो वही दूसरे तरफ कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री का भी समर्थन किया है । बता दें , कि विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप दोनों ही फिल्म जगत के ऐसे निर्देशक हैं, जो न सिर्फ हिट फिल्में बनाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं और देश में उठ रहे हर मुद्दे पर बात करते है ।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…