Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abhishek Bachchan New Film look Reveal: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म के टपोरी लुक में फोटो लीक, फैंस बोले- युवा के ‘लल्लन’ लग रहे हो

Abhishek Bachchan New Film look Reveal: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म के टपोरी लुक में फोटो लीक, फैंस बोले- युवा के ‘लल्लन’ लग रहे हो

Abhishek Bachchan New Film look Reveal: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन फिलहाल अनुराग बासु की कथित अपकमिंग फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हैं. इसी दौरान उनके कुछ फोटो सेट पर से लीक हो गए हैं. इन फोटोज में अभिषेक बच्चन का टपोरी लुक नजर आ रहा है.

Advertisement
Abhishek Bachchan New Film look Reveal
  • October 29, 2018 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में आई अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. जिसके बाद अब अभिषेक बच्चन निर्माता अनुराग बासु की अगली कथित फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो के सिक्वल की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच सेट से अभिषेक बच्चन के कुछ फोटोज लीक हो गए हैं. इन फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन किसी टपोरी का किरदार निभा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के फोटो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. कई फैंस ने कहा है कि अभिषेक बच्चन के इस किरदार का लुक काफी हद तक सालों पहले आई फिल्म युवा के लल्लन जैसा लग रहा है. बता दें कि युवा में भी अभिषेक बच्चन ने ही काम किया था जिसमें उनके अपोजिट रानी मुखर्जी थीं. लोगों अभिषेक बच्चन का टपोरी किरदार और रानी मुखर्जी से उनकी कैमेस्ट्री काफी पंसद आई थी.

https://twitter.com/Komal_B94/status/1056558021545988096

https://twitter.com/SamvitDey18/status/1056631941938610176

बता दें कि फिल्मों से अलग हटकर अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ में काफी एक्टिव रहते हैं. बीते दिनों करवाचौथ के मौके पर खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी एश्वर्या राय बच्चन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. अभिषेक बच्चन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि करवाचौथ की महिलाओं को बधाई और उन कर्तव्य का पालन करने वाले पतियों को भी जिन्हें अपनी पत्नी के साथ व्रत रखना चाहिए, मैं ऐसा करता हूं.

Karva Chauth 2018: अभिषेक बच्चन ने दी विवाहित महिलाओं और पतियों को करवा चौथ की बधाई, बोले- मैं भी व्रत रखूंगा

Aishwarya Rai Bachchan photo: पिंक गाउन में ऐश्वर्या राय बच्चन की नजर आई दिलकश अदा

 

Tags

Advertisement