September 20, 2024
  • होम
  • टीआरपी रेटिंग में अनुपमा ने कई शोज़ को पछाड़ा, बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो

टीआरपी रेटिंग में अनुपमा ने कई शोज़ को पछाड़ा, बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 3:51 pm IST

नई दिल्लीः बार्क की 37 वे हफ्ते की टीआरपी सामने आ चुकी है। इस टीआरपी चार्ट में अनुपमा टॉप पर है। रुपाली गांगुली का रियलिटी शो ‘अनुपमा’ इस बार भी सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाला शो बना है। इसने अमिताभ बच्चन और रोहित शेट्टी के रियलिटी शो को पछाड़ कर सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की है।

अनुपमा की हाईएस्ट टीआरपी रेटिंग

2.5 की रेटिंग के साथ रुपाली गांगुली के अनुपमा इस हफ्ते भी नंबर वन के स्थान पर बना हुआ है. हाल ही में वनराज का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर सुधांशु पांडे और काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने राजन शाही के इस पॉपुलर शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन इन दोनों के शो को अलविदा कहने के बावजूद शो की रेटिंग अब भी बनी हुई है। अनुपमा के बाद दूसरा स्थान सीरियल ‘झनक’ ने अपने नाम किया है।

केबीसी और खतरों के खिलाडी की टीआरपी

एक तरफ जहां सास बहु के शोज़ टीआरपी के रिकार्ड्स तोड़ रहे है तो दूसरी और रियलिटी शोज़ का बुरा हाल है। इस हफ्ते खतरों के खिलाडी की टीआरपी 1.5 रही जो इस शो के इतिहास की सबसे काम रेटिंग है। इसके बाद अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो जिसकी टीआरपी सबसे कम मात्र 0.8 ही रही। इसी के साथ सास बहु शोज एक बार फिर रियलिटी शोज़ पर भारी पड़े है।

गिरी रियलिटी शोज़ की टीआरपी ?

जानकारी के मुताबिक रियलिटी शो की ऑडियंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रही हैं। वो टीवी की जगह आजकल ओटीटी पर रियलिटी शोज़ देखना पसंद करने लगे है। ओटीटी पर न तो सही टाइम पर शो शुरू करने का प्रेशर होता है, न ही ऐड ब्रेक का टेंशन होता है और यही वजह है कि टीवी पर रियलिटी शो देखने वाली ऑडियंस अब ओटीटी पर शिफ्ट हो रही है और इसके चलते रियलिटी शोज़ की टीआरपी रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही है।

Also Read…

गौतम गंभीर पर जताया भरोसा, राहुल द्रविड़ का हेड-कोच को लेकर बयान

रिटायर्ड महिला प्रोफ़ेसर हुई टीआरपी रेटिंग मामले में अनुपना ने रियलिटी शोज़ को पछाड़ा, बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शोडिजिटल अरेस्ट का शिकार, जालसज़ों ने लूटे 55 लाख रुपये

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन