Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupamaa Written update : रिश्तों में बढ़ेगी खटास! अनुज-अनुपमा की अनबन तो पाखी-अधिक का होगा तलाक

Anupamaa Written update : रिश्तों में बढ़ेगी खटास! अनुज-अनुपमा की अनबन तो पाखी-अधिक का होगा तलाक

नई दिल्ली :रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ शो में बीते एपिसोड में दिखाया गया अधिक द्वारा पाखी को धक्का लग जाएगा जिसपर पाखी खूब बवाल मचाएगी. इन हरकतों से परेशान अधिक कपाड़िया हाउस चला जाएगा. वनराज भी ड्रामा करने पहुंच जाता है. पाखी करेगी गजब का ड्रामा आज के एपिसोड में वनराज चीखता-चिल्लाता हुआ कपाड़िया हाउस […]

Advertisement
  • December 12, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली :रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ शो में बीते एपिसोड में दिखाया गया अधिक द्वारा पाखी को धक्का लग जाएगा जिसपर पाखी खूब बवाल मचाएगी. इन हरकतों से परेशान अधिक कपाड़िया हाउस चला जाएगा. वनराज भी ड्रामा करने पहुंच जाता है.

पाखी करेगी गजब का ड्रामा

आज के एपिसोड में वनराज चीखता-चिल्लाता हुआ कपाड़िया हाउस में घुस जाएगा और अंकुश के साथ उसका झगड़ा चालू हो जाता है. इस बीच अनुज का चश्मा टूट जाता है. वहीं अनुपमा भी चिल्ला पड़ती है. वनराज कहता है, “पाखी मेरी बेटी है और मैं उसकी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं। इसलिए मुझे जिम्मेदारी का लेक्चर नहीं दूंगा।” वनराज शाह हाउस में लौटकर ड्रामा करता है. इसपर पाखी कहती है कि अधिक और उसके बीच केवल एक हादसा था. इसपर काव्या कहती है “लेकिन तुमने तो ऐसे हाय तौबा मचाया था, जैसे उसने तुमपर हाथ उठाया हो।” इतना कहने पर पाखी कहती है कि “उसने भी गुस्से में पापा की तरह रिएक्शन दिया।”

अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां

अगले एपिसोड में अनुज और अनुपमा में भी लड़ाइयां होंगी। दरअसल, अनुपमा पाखी को उसकी जिम्मेदारी बताती है, जिसपर अनुज जवाब देता है, “तुम्हें तो इस वजन को उठाने की आदत हो गई है। अब से मैं तुम्हारी जिम्मेदारी के बीच नहीं आऊंगा।” इसके बाद अनुपमा और अनुज के बीच खटपट बढ़ती दिखाई जाएगी. आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे अनुज शाह परिवार को छोड़ देगा.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement