नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में अनुपमा के साथ हादसा होने वाल है. जो कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आएगा. इससे अनुपमा के फैंस भी परेशान होंगे.

मदद करने के लिए आए आगे

टीवी शो अनुपमा हर एपिसोड के साथ नए-नए मोड़ लेकर आता है. अनुपमा की कहानी हर एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होती जाती है. आने वाले एपिसोड को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना रहता है. जहां अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज किसी बड़ी मुश्किल में घिरते नजर आ सकते हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि अनुपमा और अनुज कार में जाते है. रस्ते में उन्हें एक लड़का और लड़की लिफ्ट मांगते हुए मिलते हैं. अनुज अनुपमा से उन्हें मदद देने के लिए कहता है. इस पर अनुपमा अनजान लोगों पर भरोसा ना करने के लिए कहती है.

पीछे से दोनों पर हुआ हमला

इसके बाद दोनों आगे चले जाते हैं. देखते ही देखते कुछ लोग उन्हें परेशान करने लगते हैं. इसके बाद दोनों मदद करने के लिए जाते हैं. तभी कुछ लोग उनपर हमला कर देते है और दोनों बेसुध होकर सड़क पर गिर जाते हैं. दोनों के सिर पर कोई एक डंडे से हमला कर देता है. इसके बाद प्रोमो ख़त्म हो जाता है. प्रोमो देख कर ऐसा लगता है कि आने वाला एपिसोड कहानी में कोई नया मोड़ लेकर आने वाला है. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है जिसे मिस करना गलती हो सकती है.