Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : रेपिस्ट से अनुपमा का होगा आमना-सामना, वनराज बन जाएगा कायर

Anupama Written Update : रेपिस्ट से अनुपमा का होगा आमना-सामना, वनराज बन जाएगा कायर

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है. आज के एपिसोड में क्या? आज के एपिसोड […]

Advertisement
  • November 30, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है.

आज के एपिसोड में क्या?

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शेर बनकर घर में घूमने वाला वनराज कैसे कायरों वाली हरकत करता है. पाखी एक बार फिर परिवार के लिए नई टेंशन खड़ी करेगी और अधिक इस बार अपना आपा ही खो बैठेगा. अनुपमा और अनुज की टेंशन कम करने के लिए डिंपल घर से भागने की कोशिश करती है लेकिन अनु उसे रोक लेती है. इस बीच दिलचस्प बात ये होगी कि इसी एपिसोड में अनुपमा उस लड़के का सामना करेगी जिसने डिंपल के साथ दुष्कर्म किया था.

वनराज को है डर

पाखी एक बार फिर पिता को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी. जहां पाखी चाहती है कि वह अधिक के साथ मायके में ही सेटल्ड हो जाए लेकिन अधिक अपने आत्मसम्मान के आगे घरजमाई नहीं बनना चाहता है. वहीं दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि किंजल काव्या और तोषु ऑफिस जा रहे होंगे इसी बीच वनराज उन्हें रोक लेगा. वनराज अपने बीवी और बच्चों को घर में रहने के लिए कहेगा. इस बीच काव्या और बाकी लोग उसे समझाएंगे कि उन्हें डरकर रहने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन वनराज कायरों की तरह रियेक्ट करेगा.

डिंपल करेगी रेपिस्ट की पहचान

इसके अलावा बरखा, अनुपमा अनुज और छोटी मिलकर शाह हाउस में डिंपल का हौसला बढ़ाएंगे. वहीं डिंपल उन लड़कों की पहचान करने जेल जाती है जिन्होंने उसके साथ घिनहौनी हरकत की थी. डिंपल उस लड़के को जोरदार थप्पड़ भी मारती है. इसी के साथ एपिसोड ख़त्म हो जाता है.

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement