Advertisement

Anupama Written Update : अनुपमा पर होगा फिर हमला, डिंपल को छोड़ देगा निर्मित

नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट सामने आने वाला […]

Advertisement
Anupama Written Update : अनुपमा पर होगा फिर हमला, डिंपल को छोड़ देगा निर्मित
  • November 26, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट सामने आने वाला है.

डिंपल ने लिया बड़ा फैसला

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, अनुज, निर्मित और डिंपल हादसे के बाद घर आ जाते हैं. शाह हाउस में जैसे ये बात सामने आती है तो सबके होश ही उड़ जाते हैं. इसी बीच निर्मित डिंपल से पीछा छुड़ाकर जाने लगता है. जहां अनुपमा और अनुज उसे समझाने की लाख कोशिश करते हैं. लाख समझाने के बाद भी निर्मित नहीं मानता है और वह उल्टा डिंपल के बारे में खराब कहने लगता है. निर्मित कहता है कि जब वह डिंपल के साथ लेटा था तो उसे खुद से घिन आ रही थी. इस बात को कहकर वह अपने पैर पीछे खींच लेता है. वह इन सब बातों से उसे दूर रखने के लिए कहता था. इसी बीच ये सारी बातचीत डिम्पल सुन लेती है. डिंपल इसके बाद तुरंत निर्मित को वहाँ से जाने के लिए कहती है.

काव्या को मिली चिट्ठी

दूसरी ओर दिखाया गया है कि काव्या को बाहर से कोई लेटर पकड़ाकर चला जाता है. काव्या जब लेटर को पढ़ेगी, जिसपर बड़े-बड़े शब्दों में “पीछे हट जाओ, वरना पछताओगे” लिखा होगा। लेटर पढ़कर काव्या डर जाती है लेकिन वह कहीं ना कहीं इस बात को मजाक भी समझती है. धमकी मिलने के बाद पूरे परिवार में डर है जहां ‘अनुपमा’ (Anupamaa) सबको सावधान करती है. आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो से कहीं जा रही होती है तभी ऑटो में कुछ गुंडे उसपर हमला कर देते हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement