नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट सामने आने वाला है. जहां शो में डिंपल और निमित की एंट्री अनुपमा और अनुज के जीवन में होने वाली है. यहीं से कहानी को अलग मोड़ मिलेगा जहां अगले एपिसोड में डिंपी गुंडों की दरिंदगी का शिकार होगी. इसके बाद अनुपमा और अनुज उसकी मदद के लिए आगे आएंगे.
शो के मेकर्स आगे शो में दिखाएंगे कि निमित, डिंपल को छोड़ देगा. दरअसल निमित, डिंपल को कानूनी झमेलों में ना पड़ने के लिए कहता है. लेकिन डिंपल कहती है निमित पर भरोसा जताती है. वहीं निमित दूसरी ओर उससे मुँह घुमाकर बैठा होता है.
इसी बीच अनुपमा और अनुज, डिंपल की मदद करते हैं और उसे अपने घर लेकर आते हैं. इस बात का ज़िक्र ‘अनुपमा’ के स्पॉइलर में भी किया गया है. अनुपमा वादा करती है कि वह और अनुज डिंपल साथ हैं और इस लड़ाई में उसका साथ बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे।
इसके अलावा अनुपमा डिंपल की मदद के लिए हर संभव कोशिश करने वाली है. जहां खबरें ये भी है कि मेकर्स निमित के जाने के बाद अनुपमा के द्वारा डिंपी की शादी उसके छोटे बेटे समर से करवाएंगे. डिंपल की एंट्री से ये बात भी साफ़ दिखाई दे रही है.
दूसरी ओर पाखी वनराज के प्यार का गलत फायदा उठाने की कोशिश करने वाली है. जहां पाखी ने जानबूझकर शाह हाउस के सामने रहने का फैसला किया था. ऐसे में पाखी को उसके पिता तकलीफ में ज़रा भी नहीं देख पाए. हालांकि बा और बाकी वनराज को पाखी की मदद करने से रोक देते हैं.
‘अनुपमा’ में बा वह खुद समर के लिए लड़की ढूंढना चाहती है. ऐसे में बा कई बार उसकी शादी करवाने की कोशिश करती है लेकिन वह राजी नहीं होता। शो में आगे बा और अनुपमा के बीच खटपट भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि अनुपमा समर की शादी डिंपल से करवाने वाली है.
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…