Advertisement

Anupama Written Update : पुलिस के सामने रेपिस्ट को किक मारेगी डिंपल, बहादुरी पर फ़िदा होगा समर

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है जहां अब अनुपमा और डिंपल को रेपिस्ट का […]

Advertisement
Anupama Written Update : पुलिस के सामने रेपिस्ट को किक मारेगी डिंपल, बहादुरी पर फ़िदा होगा समर
  • December 1, 2022 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है जहां अब अनुपमा और डिंपल को रेपिस्ट का पता चल गया है.

आज के एपिसोड में क्या?

 

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुज और अनुपमा डिंपल को पुलिस स्टेशन लेकर जाते हैं. जहां डिंपल गुंडों की पहचान कर लेती है. इसके बाद डिंपल के सामने असली रेपिस्ट आते हैं फिर डिंपल को धमकाता है. यह सुनकर डिंपल का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ जाता है और वह पुलिस के सामने गुंडे को पहचान लेती है. इसके बाद गुंडा डिंपल पर अटैक कर देता है. इसके बाद डिंपल भी चुप नहीं बैठती और पलटकर किक मार देती है. बाकी के लोग कहते हैं कि डिंपल कानून हाथ में ले रही है लेकिन पुलिस इसे सेल्फ डिफेंस का नाम देती है.

 

बहादुरी से प्रभावित हुआ समर

जब ये बात अनुपमा फ़ोन पर समर को बताती है तो डिंपल की बहादुरी के बारे में सुनकर समर उसका फैन हो जाता है. इतना ही नहीं बा और बापूजी भी डिंपल की खूब तारीफ करते हैं. इसके बाद डिंपल अनुपमा के घर जाने से इनकार करती है. लेकिन अनुपमा भी डांस अकादमी में डिंपल को जॉब ऑफर कर देती है. इस बात पर डिंपल तुरंत राजी हो जाती है. ऐसे में संभावना बनती दिखती है कि डांस अकादमी में समर और डिंपल एक दूसरे के करीब आ सकते हैं. बता दें, फैंस भी कबसे कयास लगा रहे हैं कि डिंपल के अकेले होने के बाद समर और उसके बीच कुछ केमिस्ट्री दिखाई देगी. अगर ये सच हुआ तो डिंपल आने वाले समय में शाह परिवार की छोटी बहु बन सकती है.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement