Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama : अधिक के पैरों में गिरेगी पाखी, वनराज को सबक सिखाएगा बरखा का मास्टर प्लान

Anupama : अधिक के पैरों में गिरेगी पाखी, वनराज को सबक सिखाएगा बरखा का मास्टर प्लान

नई दिल्ली : हर बार टीआरपी में नंबर वन पर आने वाले रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इस समय गजब का ट्विस्ट चल रहा है. जहां शो के मेकर्स ने कहानी को अलग ही मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है. इन दिनों शो की कहानी शाह और कपाड़िया परिवार के बीच संघर्ष […]

Advertisement
  • December 20, 2022 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हर बार टीआरपी में नंबर वन पर आने वाले रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इस समय गजब का ट्विस्ट चल रहा है. जहां शो के मेकर्स ने कहानी को अलग ही मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है. इन दिनों शो की कहानी शाह और कपाड़िया परिवार के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूम रही है. आज के एपिसोड में हम देखेंगे की कैसे बरखा का मास्टर प्लान पाखी और वनराज पर भारी पड़ने वाला है.

चौंका देगा आज का एपिसोड

पिछले एपिसोड में आपने देखा की कैसे बरखा, पाखी और वनराज की मानसिक प्रताड़ना से ऊब चुकी है. अब वे पाखी और वनराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करवाएगी. जहां पुलिस शाह परिवार आती है और इस मामले की पुष्टि करती है. लेकिन वनराज की नारजगी स्थिति को शांत करने के बजाय और भी बेकार कर देगी. क्योंकि वनराज जानता है कि सारी गलती पाखी की है. वहीं बा पुलिस वालों को समझाती है कि ये एक पारिवारिक मामला है और बरखा सभी को बता देती है कि पाखी और वनराज को माफ़ नहीं करेगी. बरखा अब पाखी के नाटक से पक चुकी है जहां वह पाखी को अधिक से अलग करती है और अपने साथ ले जाती है.

टूटेगी पाखी और अधिक की शादी

दूसरी ओर बरखा और अंकुश नहीं चाहते कि पाखी, अधिक का जीवन बर्बाद कर दे. इसलिए वह दोनों इस शादी को तोड़ने का फैसला करते हैं. वहीं पाखी को अपनी गलतियों का एहसास होने लगता है जहां उसे लगता है कि वह किसी भी तरह अधिक को खोना नहीं चाहती है. जहां चौंका देने वाला मोड़ तब आएगा जब पाखी दौड़कर अधिक के पैरों में गिर जाएगी. उसे अधिक के प्रति अपने व्यवहार पर पछतावा होगा और अधिक से दूसरा मौका मांग कर अपनी गलती पर पछतावा करती है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement