मुंबई, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. अब अनुपमा भी अनुज कपाड़िया से शादी (Anuj Kapadia and Anupama Wedding) करने का ख्वाब सजाने लगी है. दूसरी ओर वनराज बार-बार इस बात के मजे ले रहा है कि अब अनुज कपाड़िया के पास न तो प्रॉपर्टी है और न ही नाम. इस बीच बापूजी कर बाकी घरवाले अनुपमा के जन्मदिन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Spoiler Alert) में सब कुछ इसी के इर्द-गिर्द ही नजर आने वाला है, बापूजी अनुपमा को हिम्मत देंगे ताकि वह बिना किसी हिचक के अनुज से शादी का फैसला ले सके. हर बार की तरह वनराज इस बार भी अनुपमा के जन्मदिन (Anupama Birthday) पर बखेड़ा खड़ा करने वाला है.
आज रात के एपिसोड (Anupama 25 February) में आप देखने वाले हैं कि समर अपनी मां को एक गुड न्यूज देने वाला है. दरअसल, अनुपमा और अनुज कपाड़िया अपने स्टार्ट अप की शुरुआत करने वाले हैं और समर उनके बिजनेस से जुड़ी वेबसाइट बनाने की खुश खबरी अनुपमा को देने वाला है. समर की ये गुड न्यूज़ सुन अनुपमा काफी खुश होगी, इधर बापूजी घरवालों से कहेंगे कि वह अनुपमा के जन्मदिन को खास बनाने वाले हैं. यह सुनते ही वनराज तिलमिला जाएगा और अनुपमा को ताने मारने की कोशिश करेगा.
वहीं, दूसरी ओर अनुपमा के अनुज से अपने प्यार का इज़हार करने के बाद अनुज अनुपमा से शादी करने के सपने देखेगा. वो सपने में देखेगा कि अनुपमा मंडप में वरमाला लेकर खड़ी है, लेकिन अनुज का ख्वाब तब तक टूट जाता है और अनुपमा वरमाला लिए ही खड़ी रहती है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…