Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ड्रिंक में कुछ मिलकर पाखी का फायदा उठाना चाहता है अधिक, बेटी को बचा पाएगी अनुपमा?

ड्रिंक में कुछ मिलकर पाखी का फायदा उठाना चाहता है अधिक, बेटी को बचा पाएगी अनुपमा?

मुंबई: दर्शकों का फेवरेट शो अनुपमा जिसे शुरुआत से लेकर अब तक काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अनुपमा का किरदार अभिनेत्री रुपाली गांगुली अदा करती हैं।अनुपमा की एक्टिंग सबका दिल जीत लेती है। शो की बात करें तो इसमे काफी ट्विस्ट और टर्न नजर आ रहे हैं। एक तरफ सभी अधिक और […]

Advertisement
anupama update
  • July 14, 2022 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: दर्शकों का फेवरेट शो अनुपमा जिसे शुरुआत से लेकर अब तक काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अनुपमा का किरदार अभिनेत्री रुपाली गांगुली अदा करती हैं।अनुपमा की एक्टिंग सबका दिल जीत लेती है। शो की बात करें तो इसमे काफी ट्विस्ट और टर्न नजर आ रहे हैं। एक तरफ सभी अधिक और पाखी के रिश्ते को लेकर चिंतित है। तो वहीं दूसरी ओर अनुज और अनुपमा अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत को लेकर उत्सुक हैं। दरअसल, अनुज और अनुपमा जल्द ही एक बच्ची को गोद ले लिया है और दोनों ने छोटी बच्ची का नाम भी सोच लिया है।

अधिक की नई चाल

हालांकि अनुपमा और अनुज का अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर रहे हैं। वहीं दूसरी और शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, अधिक जो पाखी का इस्तेमाल करके अनुपमा को नीचे धकेलना चाहता है, वो अब एक घटिया चाल चलने वाला है।

खबरों की मानें तो, अधिक, पाखी की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका फायदा उठाने वाला है। वहीं अनुपमा काफी दुखी होगी और उसे महसूस होगा कि उसकी बेटी कष्ट में है। वहीं पाखी, अधिक पर पूरा भरोसा कर रही है और उसे लगता है कि अधिक उसका दिल कभी नहीं तोड़ेगा।अब देखते हैं कि अनुपमा क्या पाखी को अधिक की चाल से बचा पाती हैं या फिर पाखी को नई मुसीबत से टकराना ही पड़ेगा ?

अनुपमा बनेंगी मां

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अनुपमा प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब खबर आई है कि अनुज और अनुपमा ने एक बच्ची को गोद ले लिया है। अनुज ने बच्ची का नाम छोटी अनु रखा है। पहले खबर आ रही थीं कि इसके लिए दोनों को रुकना होगा क्योंकि अनुज बताते हैं कि शादी के 2 साल से पहले दोनों बच्चे को गोद नहीं ले सकते हैं। अब फैंस भी अनुज और अनुपमा के बेटी को देखकर खुश हो गए हैं।

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…

Advertisement