मुंबई: टीवी शो ‘अनुपमा’ में जब से छोटी अनु की एंट्री हुई है तभी से दोनों परिवार नाखुश है। न तो कपाड़िया परिवार अनुज-अनुपमा के इस फैसले से खुश है और ना ही शाह परिवार में वो रौनक है। सभी इस बात से नाराज हैं कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले किसी से पूछना जरुरी नहीं समझा। बच्चों से लेकर बा और वनराज तक सभी के पास नाराजगी का अपना कारण है।
उधर कपाड़िया परिवार बरखा और अधिक को लेकर चिंतित है कि अब कहीं अनुज और अनुपमा अपनी सारी जायदाद छोटी अनु के नाम ना कर दें। दोनों परिवारों में चल रही इसी उधेड़बुन के बीच अब शो में छोटी काव्या के आने के अंदाजे लगाए जा रहे हैं। असल में शाह परिवार में अगर कोई छोटी अनु के आने से सबसे ज्यादा खुश है तो वह काव्या ही है। काव्या ने बहुत जल्द छोटी अनु से दोस्ती कर ली है।
आज के एपिसोड में जब काव्या छोटी अनु का एक वीडियो देख रही होगी तो वह बहुत नजर आती हैं। काव्या की खुशी देखकर वनराज उससे पूछ लेगा कि ऐसा क्या देख रही हो जो इतनी खुश हो रही हो? जवाब में काव्या वनराज को छोटी अनु के वीडियो के बारे में बताएगी और कहेगी कि ये कितनी सूंदर है ना? जिसे सुनकर वनराज का मूड बदल जाएगा।
वनराज के नाराज होने पर भी काव्या रुकेंगी नहीं और कहेगी कि कहते हैं कि छोटे बच्चे हमारे रिश्तों को और भी मजबूत कर देते हैं। काव्या अपने पति वी के सामने जिद करेगी कि क्यों ना हम भी एक ‘छोटी काव्या’ को घर ले आएं। रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या वनराज के सामने इस बात की जिद करने लगेंगी और पति देव को अपनी पत्नी की जिद के आगे झुकना ही पड़ेगा। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा?
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…