Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : पाखी होगी प्रेग्नेंट! अधिक का शादी से इनकार, अनुपमा करेगी ये बड़ा फैसला

Anupama Written Update : पाखी होगी प्रेग्नेंट! अधिक का शादी से इनकार, अनुपमा करेगी ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली : टीवी के सबसे फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anuapmaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो की TRP इसी ड्रामे से नंबर वन पर बनी हुई है. रुपाली गांगुली को अनुपमा के रोल में दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. जहां उनके साथ इस शो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे […]

Advertisement
  • October 12, 2022 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीवी के सबसे फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anuapmaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो की TRP इसी ड्रामे से नंबर वन पर बनी हुई है. रुपाली गांगुली को अनुपमा के रोल में दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. जहां उनके साथ इस शो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं कि अब इस कहानी में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है.

राखी का बर्थडे सेलेब्रेशन

अब तक आपने अनुपमा में देखा कि शाह और कपाड़िया हाउस की सारी औरतें , राखी दवे का बर्थडे मनाने के लिए बाहर गई हैं. इसी बीच राखी प्लान बनाती है कि वह सभी के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी, लेकिन दूसरी ओर पाखी कॉलेज प्रोजेक्ट का बहाना बनाकर इसमें शामिल होने से मना कर देती है. इसके बाद पाखी अपने बॉयफ्रेंड को फ़ोन करती है और उससे मिलने का प्लान बनाती है.

रंगे हाथों पकड़ेगी अनुपमा

शो के अगले एपिसोड में ऐसा सस्पेंस टूटेगा और ऐसा कुछ होगा जिसकी दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल अनुपमा के सामने इस बार उसकी बेटी का सच आ जाएगा. पाखी और अधिक एक होटल रूम में रंगे हाथ पकड़े जाएंगे और पाखी और अधिक की हरकत न केवल अनुपमा बल्कि बा, राखी दवे और किंजल के सामने भी आ जाएगी.

शो का महाट्विस्ट

बा, ये सब देखते ही अनुपमा पर बरसने लगती है और उससे कहती है कि तेरी बेटी ने हदें पार कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा को अपनी बेटी के सच के बारे में पता चलेगा. दरअसल अनुपमा को ये एहसास हो जाएगा कि पाखी कुछ छिपा रही है और फिर उसे पता चल जाएगा कि पाखी प्रेग्नेंट है. अब शो में देखने वाली बात ये है कि क्या अनुपमा पाखी को अधिक के जाल से निकाल पाएगी? या फिर पाखी अपनी गलती मानेगी?

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव


Advertisement