अनुपम खेर का जलवा, नोटों पर छप रही एक्टर की तस्वीरें, करोड़ों रुपए बरामद

गांधी नगर: अक्सर आपने अनुपम खेर की एक्टिंग के बारे में तो बहुत सुना होगा और ये किसी से नहीं छुपा है कि उनके फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं। वहीं हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 500 के नकली नोटों पर गांधी जी के बजाए अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई मिली हैं। वहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि एक्टर की फ़ोटो बस एक या दो नोटों पर नहीं बल्की एक करोड़ से ज्यादा की रकम पर बरामद की गई हैं। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला

बता दें, यह पूरा मामला धोखाधड़ी और ठगी का है, जिसने सबको चौंका दिया है। इस घटना में एक ठग ने एक व्यापारी को करोड़ों रुपए की नकली नोटों की गड्डियां थमा दीं, जिन पर एक्टर अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई थी। इस घटना के सामने आने के बाद यह खबर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

अनुपम खेर ने किया रिएक्ट

इस चौंकाने वाली खबर पर खुद अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो???? कुछ भी हो सकता है।” इस पोस्ट के साथ एक्टर ने हैरानी भरे इमोजी भी शेयर किए हैं, जिससे उनके रिएक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अनुपम खेर की तस्वीर वाले नोट!

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है!

शातिरों ने एक सोने के व्यापारी से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सोना खरीद कर उन्हें अनुपम खेर की तस्वीर वाले फर्जी नोट पकड़ा कर चूना लगा दिया !

आप भी नोटों पर मुस्कराते हुए अनुपम खेर का दीदार… pic.twitter.com/fHRV5fhRlB

— Prashant Yaduvanshi ⚖️ (@prashan79130023) September 30, 2024

व्यापारी के लिए लग रहा बुरा?

अनुपम खेर के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया और लिखा, गुजरात में आपका स्वागत है। वहीं किसी ने लिखा बधाई हो सर और एक ने हंसते हुए कहा, बस 19-20 का फर्क है। इतना भी नहीं एक यूजर ने तो यह तक लिखा मैं यह खबर देखकर हंसना चाहिए या व्यापारी भाई के लिए रोऊं, समझ नहीं आ रहा।

जल्द ही ओटीटी पर आएंगे नज़र

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की अगली फिल्म ‘द सिग्नेचर’ 4 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन केसी बोकाडिया और विनोद एस चौधरी ने किया है। इसके अलावा अनुपम खेर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: नतासा स्टेनकोविक और “SEKA” के बीच क्या चल रहा, दोनों किस बारे में दे रही हैं हिंट ?

Tags

actor anupam kherAhmedabadanupam kherbollywoodentertainmentFive hundred rupeesgujratgujrat newsinkhabar
विज्ञापन