Anupam Kher Transformation नई दिल्ली, Anupam Kher Transformation जवानी के दिनों से ही पिता का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर के जीवन में शायद असल में कभी बुढ़ापे ने दस्तक नहीं दी. उनकी हालिया तस्वीरों से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से जुडी एक तस्वीर […]
नई दिल्ली, Anupam Kher Transformation जवानी के दिनों से ही पिता का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर के जीवन में शायद असल में कभी बुढ़ापे ने दस्तक नहीं दी. उनकी हालिया तस्वीरों से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से जुडी एक तस्वीर साझा की है जिस्मीन वह किसी माचो मैन से कम नहीं लग रहे हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को काफी पसंद किया जाता रहा है. अब बात चाहे उनके अभिनय की हो या उनकी लेखनी की जिसे लेकर वह आये दिन अपने सोशल मीडिया पर फैंस की वाहवाही बटोरते हैं. इस बार उनकी पोस्ट के वायरल होने की वजह उनकी फिटनेस नहीं है बल्कि उनकी फिटनेस है. इंटरनेट पर वायरल होती अनुपम खेर की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में वह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं.
अनुपम खेर की ये पोस्ट देख कर उनके फैंस दंग हैं जहां कुछ लोग बता रहे हैं की इस प्रोसेस की शुरुआत तो अनुपम ने काफी लम्बे समय पहले ही कर दी थी. शायद अभिनेता ने खुद को अपने 67वें जन्मदिन का तोहफा दिया है. ऐसा उनके कैप्शन से भी पता चलता है, जहां उन्होंने खुद को ही जन्मदिन की बधाई दे डाली है. हालांकि उनके कमेंट सेक्शन में भी फैंस का रिएक्शन भी साफ़ देखा जा सकता है. उनके एक फैन ने लिखा, ‘अनुप जी आप बिलकुल किसी सिक्स पैक ऐप वाले शख्स की तरह ही फिट दिखाई दे रहे हैं.’