मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस का दिल छू रहा है. अनुपम खेर अपनी मां के बेहद करीब है और उन्हें प्यार से दुलारी बुलाते हैं. वह अक्सर अपनी मां के साथ उनके वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनकी मां दुलारी की इच्छा थी कि शिमला में उनका खुद का एक घर हो जिसे अनुपम खेर ने पूरा कर दिया. इस साल फरवरी में, अनुपम ने अपनी मां के साथ शिमला में अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया जो फैंस को काफी पंसद आ रहा है. बता दें, मां दुलारी के लिए अनुपम खेर ने ये सरप्राइज रखा था जिसके बारे में उनकी मां को जानकारी नहीं थीं. अनुपम के घर पहुंचते ही उनकी मां ने उन्हें दरवाजे पर ही प्यार से गले लगा लिया.
अनुपम ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब भी मैं इस वीडियो को देखता हुं मेरी आंखो में आंसू आ जाते हैं. सभी मां अपनी भावनाएं हमेशा छिपा लेती हैं.’ अनुपम खेर की फिल्मों की बात करें तो, अनुपम इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग में बिजी है. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह चलते हुए नजर आ रहे थे. फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट कर रहे हैं. संजय बारु की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की बुक पर यह फिल्म आधारित है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगे. हंसल मेहता फिल्म को क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगे.
फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पहला वीडियो, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह चलते नजर आए अनुपम खेर
अनुपम खेर की द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी सुजैन बर्नेट
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…