Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का नया पोस्टर रिलीज, सभी किरदार आए सामने

अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का नया पोस्टर रिलीज, सभी किरदार आए सामने

अनुपम खैर की अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से आज पूरी कास्ट का लुक सामने आया है. फोटो में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सबसे अहम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी नजर आ रहे हैं. हैरान ना हो ये सभी किरदार एक्टर्स ने निभाये हैं.

Advertisement
The-Accidental-Prime-Minister-first-glimpse
  • July 23, 2018 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की लाइफ पर बनने वाली फिल्म The Accidental Prime Minister का नया पोस्टर सामने आया है पोस्टर में अनुपम खैर सहित बाकि कलाकार के रुप भी सामने आये हैं. बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खैर पीएम मनमोहन के किरदार में नजर आने वाले हैं. पोस्टर में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सबसे अहम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी नजर आ रहे हैं. आपको कोई कंफ्यूजन हो तो बता दें कि. ये सभी किरदार एक्टर्स द्वारा निभाये जा रहे हैं.

जैसे अनुपन खैर- मनमोहन सिंद, प्रियंका गांधी- आहाना कुमरा, सुजैन बर्नेट- सोनिया गांधी के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की लाइफ पर बनी फिल्म है. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारु के किरदार में नजर आएंगे जो मनमोहन सिंह के जीवन पर किताब लिखते है. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब साल 2014 में आई थी. इसे साल 2004 से 2008 तक उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बरु ने लिखा है.

गौरतलब है कि, इससे पहले फिल्म के कई पोस्ट रिलीज किये जा चुके हैं. जिससे फिल्म में मौजूद सभी कलाकार के लुक सामने आये थे. फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार को प्ले करते समय अनुपन खैर का ब्यान सामने आया था. अनुपम की माने तो उनके लिए पूर्व पीएम का रोल स्क्रीन पर प्ले करना काफी चुनौतीभरा है. फिल्म को रतनाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है और सुनील बोहरा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है.  

पूर्व PM मनमोहन सिंह पर बनने जा रही फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएगी प्रियंका गांधी का किरदार!

बा बा ब्लैक शीप का मजेदार मोशन पोस्टर रिलीज, फनी अंदाज में दिखे मनीष पॉल, अनुपम खेर, मंजरी फड़नीस, अनु कपूर और के के मेनन

https://youtu.be/iC1xdEc5ijg

https://youtu.be/sYgeVc1QkJk

Tags

Advertisement