बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अनुपम खेर ने FTII फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अनुपम खेर ने इसकी ऑफिशियल जानकारी सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख कर अपना इस्तीफा सौंपा है जिसकी वजह उनका बिजी शेड्यूल है. सरकार ने अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान की जगह पिछले साल 2017 अक्टूबर में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया FTII का चेयरमैन नियुक्त किया था.
बता दें, कुछ महीने पहले ही एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी अनुपम खेर के FTII के कामकाज पर सवाल उठाया था. नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिय्टूट ऑफ इंडिया में कामकाज के लिए यहां पूरे समय देने की जरूरत है जो मुझे नहीं लगता अनुपम खेर यहां दे रहे है. वहीं अनुपम खेर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में नजर आएंगे. फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है.
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दिसंबर 21 को रिलीज होनी तय हुई है. बता दें, अनुपम खेर ने 1 साल के अंदर ही चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि FTII में चेयरमैन पद के कार्यकाल का समय तीन साल का होता है. फिल्मों और थियेटर में अपने सराहनीय काम के लिए अनुपम खेर को कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड विजेता अनुपम खेर इंटरनेशनल फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम में भी अपने जबरदस्त एक्टिंग के लिए गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट हो चुके है. अनुपम खेर से पहले फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को श्माय बेनेगल, अदूर गोपालकृष्णन, सईद मिर्जा, महेश भट्ट और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज शामिल हैं.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…