Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupam Kher resigned FTII Chairman Social Reaction: FTII के चेयरमैन पद से अनुपम खेर के इस्तीफे ने फैंस को किया निराश

Anupam Kher resigned FTII Chairman Social Reaction: FTII के चेयरमैन पद से अनुपम खेर के इस्तीफे ने फैंस को किया निराश

Anupam Kher resigned FTII Chairman Social Reaction: एक्टर अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैैन पद के कार्यकाल की अवधि तीन साल की होती है लेकिन 1 साल के अंदर ही अनुपम खेर ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे की खबर सुन अनुपम खेर के फैंस सोशल मीडिया पर उनके FTII से जाने का दुख जता रहे हैं.

Advertisement
  • October 31, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी वजह बिजी शेड्यूड बताया जा रहा है. अनुपम खेर ने इसकी ऑफिशियल जानकारी सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख कर अपना इस्तीफा सौंपा है जिसकी वजह उनका बिजी शेड्यूल है. अनुपम खेर ने जून 2015 में एनडीए सरकार द्वारा नियुक्त गजेंद्र चौहान की जगह ली थी. दर्शकों को ये सुनकर काफी आहात हुआ है.

अनुपम खेर को अक्टूबर 2017 में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. अनुपम खेर ने जून 2015 में एनडीए सरकार द्वारा नियुक्त गजेंद्र चौहान की जगह ली थी. काम की बात करें तो अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम’ में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.वो इनदिनों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.

FTII चेयरमैन के कार्यकाल तीन साल की होती है. पर अनुपम खेर ने 1 साल में ही इस्तीफा दे दिया है. बता दें अनुपम ने करीब 500 से ज्यादा फिल्मों और थिएटर प्ले में काम किया है. अनुपम खेर को अब तक 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है. उनको कॉमेडिय का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है. उनकी इंटरनेशनल फिल्म ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ को साल 2002 में गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट किया गया था.

https://twitter.com/mate_thangboi/status/1057573271737196544

https://twitter.com/PankajGhussar/status/1057561849804267520

https://twitter.com/raikar_sakshit/status/1057565078273384448

https://twitter.com/mate_thangboi/status/1057573271737196544

https://twitter.com/Lagom_love/status/1057560372230660098

Anupam Kher Resignes Chairman post of FTII Chairman: FTII के चेयरमैन पद से अनुपम खेर ने दिया इस्तीफा, बिजी शेड्यूल बनी वजह

रणबीर कपूर की दादी और एक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

https://www.youtube.com/watch?v=-Ns732Qwl_Q

Tags

Advertisement