Advertisement

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर बोले अनुपम खेर, कहा- ऐसा 30 वर्षों से हो रहा है”

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को घाटी में आतंकवादियों द्वारा की एक कश्मीरी पंडित की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा की। इस अमानवीय घटना को शर्मनाक बताते हुए अभिनेता ने अपनी बात रखी। दरअसल, जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकवादियों ने मंगलवार आज यानी हमला कर दिया। जिसमें […]

Advertisement
कश्मीरी पंडितों की हत्या पर बोले अनुपम खेर, कहा- ऐसा 30 वर्षों से हो रहा है”
  • August 16, 2022 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को घाटी में आतंकवादियों द्वारा की एक कश्मीरी पंडित की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा की। इस अमानवीय घटना को शर्मनाक बताते हुए अभिनेता ने अपनी बात रखी।

दरअसल, जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकवादियों ने मंगलवार आज यानी हमला कर दिया। जिसमें एक कश्मीरी पंडित की मृत्यु हो गई है। जिसकी पहचान सुनील भट्ट के रूप में हुई है साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस घटना की जानकारी सामने आते ही बॉलीवुड सेलेब्स सहित देश के नागरिक भी अपनी राय दे रहे हैं।

क्या बोले अनुपम खेर

इस घटना पर रिएक्ट करते हुए अनुपम खेर ने कहा, आज भी कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कर रहे हैं, ये शर्मनाक है। वो अपनों को भी मार रहे हैं और वो भारत के साथ खड़े होने वालों की भी हत्या कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा, ये पिछले 30 वर्षों से हो रहा है। आप इसकी जितनी निंदा करेंगे, उतना कम होगा। हमें इस मानसिकता को बदलना चाहिए। वहीं, अनुपम खेर के अलावा एआईएसआईएस के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम खेर

अगर बात करें अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की तो वो विद्युत जामवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म आईबी 71 में भी नजर आएंगे। संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म की काहनी साल, 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इस फिल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

Advertisement