मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्म ऊंचाई को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस बीच अनुपम ने शनिवार यानी 12 नवंबर में रात को एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ऊंचाई’ को मिल रही सक्सेस को फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वो फिल्म की टिकट लेने गए थे, लेकिन शो हाउसफुल होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर मुंबई के किसी थिएटर के बाहर अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ की टिकट खरीदने की कोशिश करते हैं, जब वो टिकट काउंटर पर पहुंचते हैं, तो वहां खड़ा शख्स उन्हें कहता है, सर टिकट नहीं मिल पाएगी, शो हॉउसफुल है।’
अनुपम उनसे कहते हैं, ‘मैंने इस फिल्म में काम किया है, एक टिकट तो कहीं से अरेंज करो।’ ये सुनने के बाद वो शख्स फिर से कहता है -‘शो हाउसफुल है।’ फिर टिकट काउंटर से निकलकर अनुपम सीधे सूरज बड़जात्या के पास पहुंचते हैं और कहते हैं, ‘हाउस फुल है सर, टिकट खत्म।’ ये सुनने के बाद दोनों वहां से रवाना हो जाते हैं।
फिल्म को पूरे देश में सिर्फ 483 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है । फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वो फिलहाल इसको लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज करना चाह रहे हैं। लेकिन अगर फिल्म अच्छी कमाई करेगी तो स्क्रीन्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी। बात करे विदेशों की तो फिल्म को 350 स्क्रीन्स के आस-पास ही रिलीज किया गया है।
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी चार दोस्तों के बारे में है, इनमें से एक की मौत के बाद बचे तीन दोस्त एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की योजना बनाते हैं। अब इस चढ़ाई के पीछे क्या वजह होती है ? ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डोन्जोंग्पा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में नीना गुप्ता और सारिका भी अहम रोल निभा रहे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…