अभिनेता अनुपम खेर को ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवॉर्ड्स (बाफ्टा) के लिए नॉमिनेट किया गया है. अभिनेता को द ब्वॉय विद टॉपनॉट शो के लिए बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है. इस शो में दीप्ति नवल भी अहम भूमिका में नजर आईं.
मुंबई. अभिनेता अनुपम खेर को ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवॉर्ड्स यानि बाफ्टा अवॉर्ड में सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला है. अनुपम खेर को ये नामांकन ब्रिटिश टीवी मूवी ‘टॉपनॉट’ के लिए मिला है. इस खुशी को साझा करते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया. साथ ही बाफ्टा को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस अवॉर्ड के लिए उन्हें नामांकित किया. अनुपम खेर के ट्वीट को रितेश देशमुख और प्रियंका चोपड़ा ने भी रि-ट्वीट करते हुए बधाई दी. अनुपम खेर को इसके बाद बधाई का तांता लग गया है.
बाफ्टा को दुनिया भर के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है. इन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के दिग्गज अनुपम खेर को स्पोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया है. अनुपम को ‘टॉपनॉट’ के लिए नामांकित किया गया है. इस शो में दीप्ति नवल भी अहम भूमिका में नजर आईं थी. ये मशहूर टीवी शो पत्रकार सतनाम संघेरा की किताब पर से प्रेरित है. बाफ्टा अवॉर्ड कई श्रेणियों में दिया जाता है. बाफ्टा 2018 का आयोजन इस बार 12 अप्रैल 2018 को आयोजित होगा.
63 साल के अनुपम खेर सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि विदेशी फिल्मों के लिए भी काफी चर्चित हैं. हाल में ही अनुपम खेर ऑस्कर नॉमिनेडेट फिल्म ‘द बिग सिक’ में अहम रोल की वजह से चर्चा में आए थें. अनुपम ने अपने करियर की शुरुआत ‘सारांश’ फिल्म से की. अनुपम लंबे समय तक थियेटर में बने रहे. अनुपम दिल्ली के एनएसडी से पासआउट हैं. अनुपम बॉलीवु़ड में सैंकेड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने पॉजिटिव से लेकर नेगेटिव रोल करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ये एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने लगातार 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. अनुपम को 2004 में पद्मश्री और 2006 में पद्मभूषण से सम्मानित है.
Nominated for Supporting Actor
Adrian Dunbar – Line of Duty
Anupam Kher – The Boy with The Topknot
Brían F. O’Byrne – Little Boy Blue
Jimmi Simpson – USS Callister (Black Mirror)#BAFTATV pic.twitter.com/Sn1JEaK6dK— BAFTA (@BAFTA) April 4, 2018
That is so awesome!!!! Congrats and a huge hug!! Hope you win❤️😬
— Sophie C (@Sophie_Choudry) April 4, 2018
Congrats sir! So proud. @bafta @anupampkher #TheBoyWithTheTopknot https://t.co/DQCsUu4FFV
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 4, 2018
@AnupamPKher a big big congratulations !! So proud !
— KUNAL VIJAYAKAR (@kunalvijayakar) April 4, 2018
Congratulations !sir Anupam Kherji .. your friend from Juhu India is very proud of you .. https://t.co/cpBm5BqHKf
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 4, 2018
Amazingggg…. Congratulations & best wishes dearest @AnupamPKher https://t.co/Ud6qugWqHO
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 4, 2018
अजय देवगन को बेटे युग के सामने सिगरेट पीना पड़ गया भारी, फैंस ने कुछ इस तरह से दी नसीहत
देव डी की अपार सफलता के बाद आखिर क्यों अभय देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से बना ली दूरी?