Anupam Kher Mother नई दिल्ली, Anupam Kher Mother बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता अनुपम खेर की माँ, दुलारी देवी भी इंटरनेट पर काफी छाईं रहतीं हैं. उनका हर अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स काफी पसंद करते हैं. इस बार उन पर भी पुष्पा के श्रीवल्ली का फीवर चढ़ चुका है. वायरल होता उनका एक वीडियो तो यही […]
नई दिल्ली, Anupam Kher Mother बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता अनुपम खेर की माँ, दुलारी देवी भी इंटरनेट पर काफी छाईं रहतीं हैं. उनका हर अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स काफी पसंद करते हैं. इस बार उन पर भी पुष्पा के श्रीवल्ली का फीवर चढ़ चुका है. वायरल होता उनका एक वीडियो तो यही बताता है.
पुष्पा फिल्म को रिलीज़ हुए अब 2 महीनें हो चुके हैं. पर फिल्म का खुमार फैंस पर बेशुमार दिख रहा है. ‘पुष्पा : द राइज़’ के गानों की बात करें तो पूरा इंटरनेट आज इन गानों पर डांस करता नज़र आता है. इसी बीच अनुपम खेर की माँ, दुलारी देवी पर भी पुष्पा के गाने श्रीवल्ली का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां उनका एक वीडियो अब इंटरनेट पर छा चुका है. जिसमें वह अल्लू अर्जुन का स्टेप करतीं भी नज़र आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनुपम खेर की माँ दिल खोलकर गाने पर जबरदस्त डांस कर रहीं हैं. उनका ये डांस अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नज़र आ रहा है. जहां श्रीवल्ली गाने पर इस डांस वीडियो को खुद अनुपम खेर ने साझा किया है.
अब तक इस वीडियो को 88 हज़ार से ज़्यदा लाइक्स मिल चुके हैं. जहां सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर जमकर कमैंट्स भी कर रहें हैं. एक यूज़र ने लिखा, ये बहुत प्यारा वीडियो है जिसे मैं हमेसाह याद रखूँगा. माँ का प्यारा डांस देख कर मज़ा आ गया. दूसरा यूज़र लिखता है, ‘वाकई काफी प्यारा वीडियो है.’
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर