Advertisement

Anupam Kher Mother : अनुपम खेर की माँ ‘दुलारी देवी’ जब यूं श्रीवल्ली पर थिरकीं, तो फैंस बोले- वाह

Anupam Kher Mother  नई दिल्ली, Anupam Kher Mother  बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता अनुपम खेर की माँ, दुलारी देवी भी इंटरनेट पर काफी छाईं रहतीं हैं. उनका हर अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स काफी पसंद करते हैं. इस बार उन पर भी पुष्पा के श्रीवल्ली का फीवर चढ़ चुका है. वायरल होता उनका एक वीडियो तो यही […]

Advertisement
Anupam Kher Mother : अनुपम खेर की माँ ‘दुलारी देवी’ जब यूं श्रीवल्ली पर थिरकीं, तो फैंस बोले- वाह
  • February 15, 2022 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Anupam Kher Mother 

नई दिल्ली, Anupam Kher Mother  बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता अनुपम खेर की माँ, दुलारी देवी भी इंटरनेट पर काफी छाईं रहतीं हैं. उनका हर अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स काफी पसंद करते हैं. इस बार उन पर भी पुष्पा के श्रीवल्ली का फीवर चढ़ चुका है. वायरल होता उनका एक वीडियो तो यही बताता है.

इंटरनेट पर छा चुका है वीडियो

पुष्पा फिल्म को रिलीज़ हुए अब 2 महीनें हो चुके हैं. पर फिल्म का खुमार फैंस पर बेशुमार दिख रहा है. ‘पुष्पा : द राइज़’ के गानों की बात करें तो पूरा इंटरनेट आज इन गानों पर डांस करता नज़र आता है. इसी बीच अनुपम खेर की माँ, दुलारी देवी पर भी पुष्पा के गाने श्रीवल्ली का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां उनका एक वीडियो अब इंटरनेट पर छा चुका है. जिसमें वह अल्लू अर्जुन का स्टेप करतीं भी नज़र आ रही हैं.

दिल खोलकर कर रहीं हैं डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनुपम खेर की माँ दिल खोलकर गाने पर जबरदस्त डांस कर रहीं हैं. उनका ये डांस अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नज़र आ रहा है. जहां श्रीवल्ली गाने पर इस डांस वीडियो को खुद अनुपम खेर ने साझा किया है.

मिल रहे हैं जमकर लाइक्स और कमेंट

अब तक इस वीडियो को 88 हज़ार से ज़्यदा लाइक्स मिल चुके हैं. जहां सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर जमकर कमैंट्स भी कर रहें हैं. एक यूज़र ने लिखा, ये बहुत प्यारा वीडियो है जिसे मैं हमेसाह याद रखूँगा. माँ का प्यारा डांस देख कर मज़ा आ गया. दूसरा यूज़र लिखता है, ‘वाकई काफी प्यारा वीडियो है.’

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement