यश राज और करण जौहर पर अनुपम खेर का वार, कहा- फ़िल्में ऑफर नहीं हो रही..

मुंबई: अनुपम खेर जल्द ही कंगना रनौत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले हैं। 80 के दशक से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहें अनुपम खेर ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में उनके किरदार ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई […]

Advertisement
यश राज और करण जौहर पर अनुपम खेर का वार, कहा- फ़िल्में ऑफर नहीं हो रही..

Ayushi Dhyani

  • August 26, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अनुपम खेर जल्द ही कंगना रनौत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले हैं। 80 के दशक से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहें अनुपम खेर ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में उनके किरदार ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है। एक समय ऐसा था जब अनुपम खेर ने न सिर्फ न्यू कमर डायरेक्टर्स बल्कि जाने माने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से लेकर साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर तक की कई फिल्मों में काम किया है। इनकी लगभग हर फिल्म में अनुपम खेर होते थे। लेकिन बदलते वक्त के साथ न सिर्फ सिनेमा बदला बल्कि अनुपम खेर की मानें तो अब उन्हें ये बड़े डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में नहीं लेते है।

अनुपम खेर ने क्या कहा ?

एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम खेर ने हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान करण और यश राज प्रोडक्शन के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ साजिद नडियाडवाला पर तंज कसा है। अनुपम खेर का कहना है कि आज के समय में वह मुख्य सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह कोई करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा की फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें उनकी फ़िल्में ऑफर ही नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह एक समय पर इन डायरेक्टर्स को बहुत प्रिय थे, क्योंकि उन्होंने इन सभी की फिल्मों में काम किया है। अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं उन पर ये इल्जाम नहीं लगा रहा हूं कि वह मुझे कास्ट नहीं कर रहे हैं। लेकिन क्योंकि वह मुझे अब कास्ट नहीं करते इसलिए मुझे अपना रास्ता बदलना पड़ा है’।

अभिनेता को हुई तकलीफ

अनुपम खेर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर वह उनके भरोसे पर रहेंगे तो उन्हें बैठना पड़ेगा। अनुपम खेर ने कहा, ‘वह मेरे कभी काफी करीब थे। अब मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं तो मैं क्या कर सकता हूँ, मैं तो बर्बाद हो गया। मुझे इस बात का दुख होता है कि ये अब मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते क्योंकि मैं इनकी फिल्मों में काम करता था। लेकिन मेरे मन में उनके लिए कोई शिकायत और नाराजगी नहीं है। बस मैं ये समझाना चाहता हूं कि अगर एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुद ब खुद खुल जाता है। मैं एक अभिनेता के तौर पर खुद को और ज्यादा समझने लगा हूं’।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement