मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकारों की लिस्ट में अनु मलिक का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि अनु मलिक गायक और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. सिंगर ने 2 नवंबर को अपना 63वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम और शानदार तरीके से मनाया. इस मौके पर फिल्म जगत से तमाम प्रसिद्ध हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद […]
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकारों की लिस्ट में अनु मलिक का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि अनु मलिक गायक और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. सिंगर ने 2 नवंबर को अपना 63वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम और शानदार तरीके से मनाया. इस मौके पर फिल्म जगत से तमाम प्रसिद्ध हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद थीं. बता दें कि अनु मलिक की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्होंने बहुत से गाने लिखे भी हैं और साथ ही संगीत भी दिया है. शानदार संगीत के लिए अनु मलिक को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है. संगीतकार अनु मलिक को फिल्म ‘बाजीगर’ से पहचान मिली थी. इस फिल्म के सारे गाने हिट हुए है. हालांकि फिल्म ‘बाजीगर’ से अनु मलिक के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में अनु मलिक ब्लैक कलर के आउटफिट में बहुत डैशिंग लग रहे हैं. हालांकि मशहूर संगीतकार अपने दोंस्तों के साथ खूब फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अभिनेता जैकी श्रॉफ से लेकर उदित नारायण, सोनू निगम, अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल जैसे कई अन्य सेलेब्स अनु मलिक के जश्न में शामिल होने पहुंचे और तस्वीरों में देखकर कहा जा सकता है कि सभी ने जमकर मस्ती की है.
Rashmika Fake Video: रश्मिका के डीपफेक बोल्ड वीडियो वायरल होने पर चढ़ा अमिताभ बच्चन का पारा, कहा…