Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anu Dubey Kanwar Yatra Video Songs: सावन में शिव भक्ति से सराबोर अनु दूबे के गाने मचा रहे धूम, देखें 10 वीडियो सॉन्ग

Anu Dubey Kanwar Yatra Video Songs: सावन में शिव भक्ति से सराबोर अनु दूबे के गाने मचा रहे धूम, देखें 10 वीडियो सॉन्ग

Anu Dubey Kanwar Yatra Video Songs: पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो गई है पावन कावंड़ यात्रा. भोजपुरी संगीत जगत में सावन महीने, कावंड़ यात्रा और शिव पार्वती पर ढेरों गाने बनाए गए हैं. भोजपुरी संगीत का हर छोटा बड़ा गायक/गायिका इस पावन महीने में अपने शिव गीत रिलीज करते हैं. इन दिनों एक नाम जो झारखण्ड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की जुंबा पर है वह तेजी से उभरती हुई भोजपुरी गायिका अनु दूबे का. अनु दूबे ने कई शिव भजन और कांवड़ गीत गाये हैं. बता दें झारखण्ड के देवघर में स्थित बाबा वैद्यानाथ धाम का दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु जाते हैं.

Advertisement
Anu Dubey Kanwar Yatra Video Songs
  • July 17, 2019 11:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Anu Dubey Kanwar Yatra Video Songs: पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो गई है पावन कावंड़ यात्रा. भोजपुरी संगीत जगत में सावन महीने, कावंड़ यात्रा और शिव पार्वती पर ढेरों गाने बनाए गए हैं. भोजपुरी संगीत का हर छोटा बड़ा गायक/गायिका इस पावन महीने में अपने शिव गीत रिलीज करते हैं. इन दिनों एक नाम जो झारखण्ड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की जुंबा पर है वह तेजी से उभरती हुई भोजपुरी गायिका अनु दूबे का. अनु दूबे ने कई शिव भजन और कांवड़ गीत गाये हैं. भोजपुरी की दुनिया में अनु दूबे के टैंलेंट का सभी सम्मान कर रहे हैं. सावन महीने की शुरूआत होती है कांवड़ यात्रा के दौरान अनु दुबे शिव गीत खूब बजाये जा रहे हैं. बता दें झारखण्ड के देवघर में स्थित बाबा वैद्यानाथ धाम का दर्शन करने के लिए हर साल लाखो श्रद्धालु जाते हैं.

कांवड़ यात्रा की शुरूआत सावन महीने के पहले दिन से होती है. बाबा वैद्यनाथ के धाम देवघर को बाबा धाम या बोल बम के नाम से भी जाना जाता है. 105 किलोमीटर लंबी यह पावन यात्रा बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से शुरू होकर देवघर जिले में समाप्त होती है. भगवान शंकर के दरबार तक पहुंचाने वाली यह यात्रा बड़ी ही कठिन है. दरअसल श्रद्धालुओं को दुर्गम चढ़ाई, सुईया पहाड़, रेतीले, संकरे और पथरीले रास्तों को पार करते हुए बाबा धाम पहुंचना होता है. श्रद्धालु नंगे पैर इस यात्रा को पूरी करते हैं. इस कठिन यात्रा में शिव भक्तों के बीच जोश बढ़ाने का काम करते हैं भोजपुरी गायकों के गानें.

सावन महीने के बीच भोजपुरी गायिका अनु दूबे ने नया सॉन्ग भोला के बारात रिलीज किया है. अनु दूबे का यह सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने की बात करें तो ये नये अंदाज में पेश किया गया है जिसके चलते युवा भी इस गाने को देख रहे हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान यह गाना खूब बज रहा है. वीडियो में दिखाया गया है जब शिव जी अपने बारातियों के साथ पार्वती को ब्याहने जा रहे थे तो क्या क्या चीजे यात्रा के दौरान घटी थी. गौरतलब है कि शिवरात्रि 30 जुलाई के दिन है और भोजपुरी इंडस्ट्री से कांवड़ को लेकर कई तरह के गाने बनाए जा रहे हैं. देखिए अनु दूबे के 10 सुपरहिट गीत-

भोला के बारात

शोभे सावन में देवघर

कांवरिया बम बम बोला

शिव विवाह कथा

बम लहरी

चिलमिया ए भोला

मैं तेरे द्वार भोले नाथ

पऊवा में छाला पड़ल

भोले बाबा हो

बम बम बोले बम बम

Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: सावन महीने में गुलशन कुमार के इन भक्ति गीतों को सुन आप बोल उठेंगे बम बम भोले, देखें 10 वीडियो सॉन्ग

Pawan Singh Kanwar Yatra Video Songs: पवन सिंह का ‘बिन भोले के ये सावन’ गाना कांवड़ियों के बीच मचा रहा धूम, देखें 10 वीडियो सॉन्ग

Tags

Advertisement