मुंबई: शाहरुख खान उर्फ़ किंग खान हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। शाहरुख फैंस को ‘डंकी’ की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए काफी ज़्यादा बेक़रार हैं। ऐसे में बाकी फिल्मों का क्या हाल है? आइए एक ही खबर में जानते हैं :
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म “तू झूठा मैं मक्कार” ने जीत हासिल की है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 201 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म 08 मार्च को रिलीज़ हुई थी।
#शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एक और सीन लीक
कुछ दिनों पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एक सीन लीक हो गया था। जिसमें शाहरुख एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। अब फिल्म का एक और सीन लीक हो गया है। शाहरुख के एक फैन पेज ने उनके अकाउंट से चार सेकंड का एक वीडियो और एक फोटो शेयर किया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि शाहरुख पानी के अंदर शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, जारी की गई तस्वीर में शाहरुख का चेहरा साफ नज़र नहीं दिख रहा है। इसलिए पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह पोस्टर और वीडियो सिर्फ जवान का ही है।
यशराज एंटरटेनमेंट ने अपने अगले ओटीटी शो का ऐलान कर दिया है। इस शो का नाम “मंडला मर्डर्स” होगा। शो में कलाकारी वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और जमील खान करेंगे। इसे ‘मर्दानी 2’ बनाने वाले गोपी पुथरन ने प्रोड्यूस किया है। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी। यह शो 1984 की भोपाल गैस ट्रेजडी पर आधारित होगा।
आपको बता दें, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ की फिल्म ‘जी ले जरा’ पर काम शुरू हो गया है। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने फोटो खिंचवाने के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है। यह फिल्म तीन दोस्तों के सफर पर बेस्ड होगी। इसीलिए फिल्म की शूटिंग की जगहों पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया जाता है। इसकी भी फिल्म शूटिंग जल्द शुरू होगी।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…