Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss: बिग बॉस के घर में पति विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, कह डाला कीड़ा

Big Boss: बिग बॉस के घर में पति विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, कह डाला कीड़ा

नई दिल्ली: बिग बॉस(Big Boss) के 17वें सीजन में काफी कॉन्ट्रोवर्शियल झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बीच सबसे चर्चित कपल है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन। जब से ये कपल बिग बॉस के घर में आया है, तब से लड़ता ही नजर आ रहा है। इसी कारण ये दोनों शो के पहले एपिसोड […]

Advertisement
Big Boss: बिग बॉस के घर में पति विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, कह डाला कीड़ा
  • November 1, 2023 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बिग बॉस(Big Boss) के 17वें सीजन में काफी कॉन्ट्रोवर्शियल झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बीच सबसे चर्चित कपल है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन। जब से ये कपल बिग बॉस के घर में आया है, तब से लड़ता ही नजर आ रहा है। इसी कारण ये दोनों शो के पहले एपिसोड से ही काफी लाइमलाइट में हैं।

विक्की शो को जीतने में इतना खो गए हैं कि उन्हें अपनी का ख्याल नहीं रहा है। विक्की के खिलाफ कुछ ऐसे ही कॉमेंट्स अंकिता के फैंस और बिग बॉस की ऑडियंस करते नजर आ रहे हैं। शो में अक्सर अंकिता विक्की की वजह से रोती हुई दिखती हैं। वहीं हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता पति विक्की पर काफी भड़की हुई दिख रही हैं। इस दौरान मुन्नवर फारुकी से बात करती हुई एक्ट्रेस पति विक्की की बुरी आदतों के बारे में बात कर रही थीं।

विक्की कीड़ा है- अंकिता

बिग बॉस(Big Boss) के लेटेस्ट एपिसोड़ में अंकिता मुनव्वर फारूकी के साथ गार्डन एरिया में वॉक कर रही थीं। तभी अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को रिंकू धवन से बात हुए नोटिस किया। ये देख अंकिता मुन्नवर से कहती हैं कि विक्की कीड़ा है, उस जू के जैसा है जो हो जाए तो बहुत दर्द देता है। अंकिता ने आगे कहा कि इसे ऐसे निकाल के ऐसे फेंक दूंगी।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Birthday: एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ बिजनेस वुमन भी हैं ऐश्वर्या, मना रहीं 50वां जन्मदिन

विक्की बहुत ज्ञान देते हैं

विक्की पर अपनी भड़ास निकालते हुए अंकिता आगे कहती हैं कि इसको कोई टॉपिक मिल जाए तो ये उसपर बहुत ज्यादा बात करेगा। कभी जब हमारा झगड़ा हो जाता है तो मैं इसकी आवाज नहीं बर्दाश्त कर पाती हूं। विक्की इतना ज्ञान देने लगता है कि मैं थक जाती हूं।

Advertisement