• होम
  • मनोरंजन
  • Ankita Lokhande: बाहर चलिए, ये सही नही है यार… पैपराजी पर भड़की अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande: बाहर चलिए, ये सही नही है यार… पैपराजी पर भड़की अंकिता लोखंडे

नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ट्रोल होती रही है. एक बार फिर वह अपने एटीट्यूड को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हुई है. दरअसल 22 मार्च को उनकी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर रिजीज हुई. उसी में अंकिता अपने पति विक्की जैन , दोस्तों और परिवार […]

Ankita Lokhande: बाहर चलिए, ये सही नही है यार... पैपराजी पर भड़की अंकिता लोखंडे
inkhbar News
  • March 24, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ट्रोल होती रही है. एक बार फिर वह अपने एटीट्यूड को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हुई है. दरअसल 22 मार्च को उनकी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर रिजीज हुई. उसी में अंकिता अपने पति विक्की जैन , दोस्तों और परिवार के साथ इसकी स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी. तभी पैपराजी ने पिक्चर कैप्चर करने की कोशिश किया और वह भड़क गईं. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को अंकिता का ये बर्ताव पसंद नही आ रहा है.

इस वीडियो में अभिनेत्री अंकिता के साथ बिग बॉस फेम खानजादी और अभिषेक कुमार थियेटर के दरवाजे से अंदर जाते दिख रहे है. पैपराजी उन्हे कैप्चर कर रहे है और इसपर अंकिता भड़कती नजर आ रही है . अंकिता कह रही है सुनिए फिल्म चल रही है, बाहर चलिए . प्लीज , ये सही नही है यार. सच में बहुत गलत बात है . फिल्म चल रही है अंदर, यार . थोड़ा सा रख लो यार क्या बात है ये. ये कहते हुए अंकिता अंदर चली जाती हैं. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देख भड़क गए .

कई यूजर्स के कमेंट्स :

एक यूजर ने कमेंट में लिखा: “लगता है ज्यादा ओवरएक्टिंग हो गई.”

अन्य यूजर ने लिखा: “ज्यादा ही एटीट्यूड आ गया.”

एक यूजर ने लिखा: “अंकिता लोखंडे में बिग बॉस के बाद घंमड आ गया है.”

बता दें कि अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म का बीती रात प्रीमियर था. जिसमें उनके पति विक्की, उनकी सास रंजना जैन, समेत “बिग बॉस 17” के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार, खानजादी, आयशा खान, ईशा मालवीय नजर आए. सभी एक साथ खूब मस्ती करते दिखे.

इस फिल्म की बात करे तो इसके मुख्य किरदार में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे है. रणदीप इसमें वीर सावरकर का किरदार निभा रहे है तो वही अंकिता लोखंडे इसमें यमुना बाई की भूमिका निभा रही है .