मुंबई: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन बिग बॉस 17 में अपनी सफल पारी के बाद टेलीविजन स्क्रीन पर दोबारा लौट रहे हैं लेकिन इस बार वह दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहे हैं. उनकी जोड़ी ‘लाफ्टर शेफ’ नाम के एक और रियलिटी शो में हिस्सा लेने जा रही है. इस शो में दोनो अपने कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी इस शो को होस्ट करेंगे. उनका यह शो दर्शकों के लिए एक परफेक्ट लाफ्टर डोज होने वाला है क्योंकि इसमें उन सेलेब्रिटीज को बुलाया जायेगा जिनको खाना बनाना नहीं आता है. कलर्स टीवी पर एयर आएगा. कलर्स चैनल ने हाल ही में दोनों के वीडियो को अपलोड किया है और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन को कंटेस्टेंट के रुप में दिखाया गया है.इन दोनों कपल्स ने अपनी एनर्जी से बिग बॉस 17 में दर्शकों का दिल जीता था. यही दर्शक उनको देखने के लिए एक्साइटेड है कि वे शो में क्या लाएंगे. उनके फैंस अपने फेवरेट कपल को बिल्कुल अंदाज में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फेमस जोड़ी को इससे पहले ‘ला पिला दे शराब’ नाम के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. जिसको उनके फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अभी हाल ही में आई फिल्म सावरकर में दिखाई दी थीं. जिसमें उनको यमुनाबाई के रूप में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब सारी तारीफें मिलीं थीं. अब वह अगली बार संदीप सिंह की वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ में नजर आएंगी जहां वह फेमस शाही वैश्या का रोल अदा करेंगी.
ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande: बाहर चलिए, ये सही नही है यार… पैपराजी पर भड़की अंकिता लोखंडे
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…