मुंबई: अपने पिता के साथ टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बिजनेस मैन विक्की जैन के साथ रियैलिटी शो में दिखाई देने वाली हैं. विक्की जैन और एक्ट्रेस अंकिता अब एक साथ ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ नाम के एक शो में नजर आएंगी.अंकिता इश शो में विक्की जैन के साथ खाना पकाती और दर्शकों को एंटरटेन करती दिखाई देंगी.अंकिता ने इस शो में शामिल होने को लेकर बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि भले ही उन्हें और विक्की को खाना बनाना ना आता हो लेकिन दर्शकों को एंटरटेन करना अच्छी तरह से आता है.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से जब पूछा गया कि वो कॉमेडी और कुकिंग के मिक्स इस शो में शामिल क्यों हुईं तो उन्होंने कहा, कुकिंग कभी भी मेरा स्ट्रॉन्ग पॉइंट नहीं रहा इसिलए ये मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस था ऊपर से दर्शकों को एंटरटेन मुझको मिल रहा था. जिसकी वजह से मैं इस शो के लिए नहीं कह पाई. अंकिता से जब इस शो में उनके के सबसे बड़े कॉम्पिटीटर के बारे में पूछा गया कि वह किसे मानती हैं तो उन्होंने कहा, विक्की और मुझे हम दोनों को ही कुकिंग नहीं आती है तो मुझे लगता है कि हर कंटेस्टेंट से हमारा कॉम्पिटीशन ही होगा. हमें भले ही खाना बनाना ना आता हो लेकिन हम दर्शकों को एंटरटेन करना बखूबी जानता हैं.
इस शो में शामिल होने से पहले अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा कि उनके हाथ में चोट है इसलिए कुकिंग का काम विक्की भैया संभालेंगे. मैं केवल उन्हें ये बताउंगी कि क्या करना है और क्या नहीं. यहां हम टीम की तरह काम करेंगे. उम्मीद है कि हम यहां पर अच्छा करेंगे.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से सवाल किया गया कि आप खुद को एक डिश की तरह खुद को इमैजिन करो और एक नाम दो तो उन्होंने कहा, मैं आलू कुरकुरी नाम देना चाहूंगी क्योंकि आलू कहीं भी फिट हो जाता है मुझे लगता है कि मैं भी ऐसी ही हूं. अंकिता ने कहा कि आप मुझे जहां भेजो मैं वहां फिट हो जाती हूं.
ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ इस शो में देंगी दिखाई, कुछ अलग करती आएंगी नजर
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2024 में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल में सफलता की…
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से4 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो…
रामदेव जी ने लिवर की हर बीमारी से बचने के लिए एक ऐसा कारगर उपाय…