बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई: अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी के साथ एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह मैजिक दिखा रही हैं. इस वीडियो में पानी से भरे गिलास के नीचे रोहित की उगली को दबाते हुए वह दिखाती हैं. इस वीडियो में दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर काफी संख्या में फैन्स ने लाइक और कमेंट भी किए हैं. इससे पहले भी ये कपल मस्ती करते हुए अपने कई वीडियो सोशल साइट पर शेयर चुके हैं. इस कपल को इनके फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर यह कपल कई फोटो अपलोड करते रहते हैं. यही नहीं इससे पहले ये कपल तुर्की में हॉलीडे भी मनाने गए थे जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर पिछले दिनों देखने को मिली थी. यही नहीं ये कपल अपने वर्कआउट का भी बेहद ध्यान रखते हैं. सोशल साइट पर इनके कई वर्कआउट वीडियो भी देखे जा सकते हैं.
अनीता के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह सीरियल नागिन में काम रही हैं. इसके अलावा अनीता ने कई हिन्दी सीरियल में काम किया है. सीरियल ये है मोहब्बते से अनीता को पहचान मिली. इस सीरियल में वह शगुन का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा अनीता कई फिल्मों में भी अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं, लेकिन अनीता को छोटे पर्दे से काफी पहचान मिली. इसके अलावा अनीता कई वेब सीरीज और स्टेज शो में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. वही कई ऐड करके भी उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई.
अनीता ने सबसे पहले सीरियल कभी शौतन कभी सहेली में अभिनय किया था. ये सीरियल साल 2001 में प्रसारित होता था. इसके बाद अनीता तेलुगू सिनेमा में भी नजर आईं. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद सीरियल काव्यअंजली से उन्हें काफी पहचान मिली.
अनीता की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में साउथ इंडियन मैन रोहित रेड्डी से गोवा में शादी रचाई. इनकी जोड़ी आज भी इनके फैन्स के बीच जबरदस्त हिट मानी जाती है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…