Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी स्टार्स पर चढ़ा धड़क का खुमार, अनीता हंसनदानी ने किया जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के गाने पर डांस

टीवी स्टार्स पर चढ़ा धड़क का खुमार, अनीता हंसनदानी ने किया जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के गाने पर डांस

नागिन 3 फेम अनीता हसनंदानी और उनके पति पर रोहित रेड्डी पर धड़क का खुमार छाया हुआ है. दोनों जान्हवी कपूर-ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ के गाने ‘पहली बार’ पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. दोनों ने यह वीडियो कार में बनाया था.

Advertisement
Anita Hassanandani dance on Ishaan khattar and Jhanvi Kapoor Starrer Dhadak Song
  • July 24, 2018 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. धड़क खुमार केवल दर्शको पर ही नहीं बल्कि टीवी स्टार पर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब के साथ फिल्म धड़क के रोमांटिक गाने पर मस्ती करते हुए नजर आए थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में दीपिका और शोएब अपने रुम में इस फिल्म के टाइटल ट्रैक पर रोमांटिक अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आएं थे. उनके वीडियो के बाद अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में दोनों जान्हवी कपूर-ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ के गाने ‘पहली बार’ पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. अनीता और रोहित टीवी की दुनिया के सबसे हॉट एंड कपल माने जाते है. दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती है. उनका मजेदार वीडियो कार के अंदर बनाया गया हैं.

बता दें कि अनीता हंसननंदानी इन दिनों कलर्स टीवी के पॉपुलर शो नागिन 3 में नजर आ रही है, उनके नागिन लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. नागिन 3 से पहले अनीता स्टार प्लस के सुपरहिट शो ये है मोहब्बतें में विलेन के किरदार में नजर आई थी. उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है

https://www.instagram.com/p/Blk3oP5DXGF/?taken-by=anitahassanandani

क्या भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कहने जा रही हैं सौम्या टंडन, इस ट्वीट के बाद हुआ साफ

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला 8 मार्च को होगी रिलीज

सलमान खान के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगा बिग बॉस सीजन 12

Tags

Advertisement