बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनीता हसनंदानी टीवी स्क्रीन की जानी मानी एक्ट्रेस है. अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के लोकप्रिय रोमांटिक टीवी शो, कव्यांजलि से की थी. इस सीरिलय से वह छोटे पर्दे पर बड़ा नाम बनी थी. इन दिनों वह तीन शो पर एक साथ काम कर रही है. नागीन 3 ने उन्हें विशाका की भूमिका निभा रही है, जबकि स्टार प्लस ‘ये हैं मोहब्बतें में अनिता शगुन के किरदार में है. तो वहीं वह कॉमेडी नाइट्स बचाओ का हिस्सा भी है.
अनिता ने खुद को बहुत ही लकी मानती है कि वह तीन अलग-अलग चैनलों पर तीन अलग-अलग लोकप्रिय सीरियल पर काम कर रही है. उनका नागिन 3 सीरियल टीआरपी कि लिस्ट में नंबर 1 पर चल रहा है. नागिन 3 में सुरभी ज्योति मुख्य किरदार में है. अनिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि- वह अपने करियर के सबसे अच्छे समय में है. नागीन 3 की सफलता का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इस शो को कभी भी हिट होने की उम्मीद नहीं की थी. क्योंकि इस शो के सभी किरदारो पर काफी दवाब था क्योंकि नागिन के पिछले सारे सीजन सुपरहिट रहे थे.
अनिता ने कहा- ईमानदारी से कहुंगी कि हमने कल्पना नहीं की कि यह शो इतना अच्छा करेगा. हम काफी परेशान थे, क्योंकि यह अपने आप में एक ब्रांड है और हम इसकी सफलता को बनाए रखना चाहते थे. पूरी टीम ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह अच्छा करे. मैं वास्तव में खुश हूं कि हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे है.
इंटरनेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे पर सोनम कपूर ने इस पोस्ट के साथ पति आनंद आहूजा को किया विश
मौजी की ममता अनुष्का शर्मा का दिखा कूल अंदाज, ब्लू ड्रेस में लग रहीं एकदम झक्कास
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…