Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नागिन 3 के सफलता पर बोली अनीता हसनंदानी, कभी सोचा नहीं था जनता का इतना प्यार मिलेगा की

नागिन 3 के सफलता पर बोली अनीता हसनंदानी, कभी सोचा नहीं था जनता का इतना प्यार मिलेगा की

अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे पर की पॉपुलर एक्ट्रेस है इन दिनों वह तीन सुपरहिट सीरियल में एक साथ काम कर रही है. अनिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि- जब नागिन 3 में का वह हिस्सा बनी थी उस समय मैंने नहीं सोचा था कि नागिन 3 इतना सुपरहिट हो जाएगा. मैं वास्तव में खुश हूं कि हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे. नागिन 3 में सुरभि ज्योति मुख्य किरदार में है.

Advertisement
Anita Hassanandani Aka Vishaka From Naagin 3 never expected the show to be this big a hit
  • October 4, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनीता हसनंदानी टीवी स्क्रीन की जानी मानी एक्ट्रेस है. अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के लोकप्रिय रोमांटिक टीवी शो, कव्यांजलि से की थी. इस सीरिलय से वह छोटे पर्दे पर बड़ा नाम बनी थी. इन दिनों वह तीन शो पर एक साथ काम कर रही है. नागीन 3 ने उन्हें विशाका की भूमिका निभा रही है, जबकि स्टार प्लस ‘ये हैं मोहब्बतें में अनिता शगुन के किरदार में है. तो वहीं वह कॉमेडी नाइट्स बचाओ का हिस्सा भी है.

अनिता ने खुद को बहुत ही लकी मानती है कि वह तीन अलग-अलग चैनलों पर तीन अलग-अलग लोकप्रिय सीरियल पर काम कर रही है. उनका नागिन 3 सीरियल टीआरपी कि लिस्ट में नंबर 1 पर चल रहा है. नागिन 3 में सुरभी ज्योति मुख्य किरदार में है. अनिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि- वह अपने करियर के सबसे अच्छे समय में है. नागीन 3 की सफलता का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इस शो को कभी भी हिट होने की उम्मीद नहीं की थी. क्योंकि इस शो के सभी किरदारो पर काफी दवाब था क्योंकि नागिन के पिछले सारे सीजन सुपरहिट रहे थे.

अनिता ने कहा- ईमानदारी से कहुंगी कि हमने कल्पना नहीं की कि यह शो इतना अच्छा करेगा. हम काफी परेशान थे, क्योंकि यह अपने आप में एक ब्रांड है और हम इसकी सफलता को बनाए रखना चाहते थे. पूरी टीम ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह अच्छा करे. मैं वास्तव में खुश हूं कि हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे है.

इंटरनेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे पर सोनम कपूर ने इस पोस्ट के साथ पति आनंद आहूजा को किया विश

मौजी की ममता अनुष्का शर्मा का दिखा कूल अंदाज, ब्लू ड्रेस में लग रहीं एकदम झक्कास

https://youtu.be/CeMN_wk3T3s

https://youtu.be/ECMCCBZXAQo

Tags

Advertisement