मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, ऐसे में शो के किरदार भी लोगों के घरों का हिस्सा बन चुके हैं. आलम यूँ हैं कि शो के कलाकारों को अब उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. इसी कड़ी में तारक मेहता की दया बेन (TMKOC Dayaben Comeback) एक बार फिर आपको टीवी पर देखने को मिलेंगी. नहीं, दयाबेन तारक मेहता ने वापस नहीं आ रही हैं. दरअसल, तारक मेहता का एनिमेटेड वर्ज़न तारक मेहता का छोटा चश्मा 25 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू किया जा रहा है. इस सीरीज़ में दर्शकों को उनकी चहेती दया बेन देखने को मिलेंगी.
तारक मेहता का छोटा चश्मा में एक बार फिर दर्षकों को जेठालाल और दयाबेन की खट्टी मीठी नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है. फैंस एक बार फिर इस शानदार जोड़ी का साथ में लुफ्त उठा पाएंगे. तारक मेहता का छोटा चश्मा बच्चों के साथ बड़ों का भी मनोरंजन करने वाला है इसीलिए बड़ो को भी इस शो का बेसब्री से इंतज़ार था.
बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई सालों से दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आ रही हैं, उन्होंने फिलहाल शो से ब्रेक लिया हुआ है. हर किसी को शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार है, प्रेग्नेंसी के बाद से ही दया बेन उर्फ़ दिशा ने शो से ब्रेक लिया है. शो में दयाबेन को फैंस बहुत मिस करते हैं लेकिन दयाबेन कब तारक मेहता में लौटेंगी ये कह पाना मुश्किल है. ऐसे में तारक मेहता का छोटा चश्मा में दयाबेन को देख उनके फैंस फिर खुश होने वाले हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…