Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC Dayaben Comeback: फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म, स्क्रीन्स पर लौटीं दयाबेन

TMKOC Dayaben Comeback: फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म, स्क्रीन्स पर लौटीं दयाबेन

TMKOC Dayaben Comeback: मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, ऐसे में शो के किरदार भी लोगों के घरों का हिस्सा बन चुके हैं. आलम यूँ हैं कि शो के कलाकारों को अब उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. […]

Advertisement
TMKOC Dayaben Comeback
  • February 25, 2022 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

TMKOC Dayaben Comeback:

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, ऐसे में शो के किरदार भी लोगों के घरों का हिस्सा बन चुके हैं. आलम यूँ हैं कि शो के कलाकारों को अब उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. इसी कड़ी में तारक मेहता की दया बेन (TMKOC Dayaben Comeback) एक बार फिर आपको टीवी पर देखने को मिलेंगी. नहीं, दयाबेन तारक मेहता ने वापस नहीं आ रही हैं. दरअसल, तारक मेहता का एनिमेटेड वर्ज़न तारक मेहता का छोटा चश्मा 25 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू किया जा रहा है. इस सीरीज़ में दर्शकों को उनकी चहेती दया बेन देखने को मिलेंगी.

एक बार देखने को मिलेगी दया-जेठा की नोंक-झोंक

तारक मेहता का छोटा चश्मा में एक बार फिर दर्षकों को जेठालाल और दयाबेन की खट्टी मीठी नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है. फैंस एक बार फिर इस शानदार जोड़ी का साथ में लुफ्त उठा पाएंगे. तारक मेहता का छोटा चश्मा बच्चों के साथ बड़ों का भी मनोरंजन करने वाला है इसीलिए बड़ो को भी इस शो का बेसब्री से इंतज़ार था.

बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई सालों से दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आ रही हैं, उन्होंने फिलहाल शो से ब्रेक लिया हुआ है. हर किसी को शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार है, प्रेग्नेंसी के बाद से ही दया बेन उर्फ़ दिशा ने शो से ब्रेक लिया है. शो में दयाबेन को फैंस बहुत मिस करते हैं लेकिन दयाबेन कब तारक मेहता में लौटेंगी ये कह पाना मुश्किल है. ऐसे में तारक मेहता का छोटा चश्मा में दयाबेन को देख उनके फैंस फिर खुश होने वाले हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद से किया इनकार, कहा- यूक्रेन को खुद लड़नी होगी लड़ाई

Advertisement