नई दिल्लीः रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में उनके कैरेक्टर्स में कई तरह के शेड्स नजर आएंगे। फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एक दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में […]
नई दिल्लीः रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में उनके कैरेक्टर्स में कई तरह के शेड्स नजर आएंगे। फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एक दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें उससे पहले फिल्म की 60 सेकंड की झलक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा पर नजर आई।
रणबीर कपूर पहली बार संदीप रेड्डी वांगा के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करते दिखाई देंगे। फिल्म का शानदार टीजर और ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया है। अब इसी टीजर को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले पूरी दुनिया को दिखाने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए वीडियो में ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखाया जा रहा है। इस दौरान रणबीर कपूर के साथ ही बॉबी देओल और भूषण कुमार भी नजर आ रहे हैं।
रणबीर, बॉबी और भूषण कुमार फैंस के बीच फिल्म का ट्रेलर गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर जारी होते देख रहे हैं। रणबीर को इस मोमेंट को अपने मोबाइल कैमरे में कैप्चर करते भी देखा सकता है। बॉबी ग्रे ट्राउजर के साथ सफेद शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि रणबीर कपूर ब्लैक पैंट और ब्लैक स्वेटर में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणबीर के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई। फिल्म का 60 सेकंड का वीडियो बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया।
यह भी पढ़ें – http://Bigg Boss 17: एमसी स्टेन ने बिग बॉस 17 विनर का किया खुलासा, फर्रे टीम के साथ शो में की खूब मस्ती