Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Animal success Party: आलिया संग ‘एनिमल’ की सफलता पार्टी में पहुंचे रणबीर, इस अंदाज में दिखे सितारे

Animal success Party: आलिया संग ‘एनिमल’ की सफलता पार्टी में पहुंचे रणबीर, इस अंदाज में दिखे सितारे

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से ही अपने फैंस के बीच हॉट टॉपिक बने हुए हैं. इस फिल्म का दर्शकों से खूब प्यार मिला अब इस फिल्म की सफलता का जश्न मानते हुई एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमे सभी स्टार्स के अलावा कई सेलिब्रिटीज को भी […]

Advertisement
Animal success Party: आलिया संग ‘एनिमल’ की सफलता पार्टी में पहुंचे रणबीर, इस अंदाज में दिखे सितारे
  • January 7, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से ही अपने फैंस के बीच हॉट टॉपिक बने हुए हैं. इस फिल्म का दर्शकों से खूब प्यार मिला अब इस फिल्म की सफलता का जश्न मानते हुई एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमे सभी स्टार्स के अलावा कई सेलिब्रिटीज को भी इनवाइट किया गया था. इस पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मौजूद थे और कई बॉलीवुड सितारे ने भी अपनी शिरकत दी और इस पार्टी की शोभा बढ़ाई।

रणबीर-आलिया दिखे शानदार अंदाज मेंRanbir Kapoor arrives with Alia Bhatt at Animal success party Bobby Triptii and other stars also jones bash

फिल्म की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए। ग्रे पैंट सूट और ब्लैक कोर्ट में रणबीर काफी हैंडसम लगे। आलिया भट्ट रॉयल ब्लू कलर की डीप नेक ड्रेस में बेहद प्यारी लगीं। दोनों ने जमकर पोज दिए। पार्टी में रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह, आलिया के पिता व निर्देशक महेश भट्ट ने भी शिरकत दी। नीतू सिंह ने भी अपने स्टाइलिश लुक से लाइमलाइट लूट ली।

बॉबी देओल ने ढाया कहरRanbir Kapoor arrives with Alia Bhatt at Animal success party Bobby Triptii and other stars also jones bash

‘एनिमल’ में विलेन का किरदार अदा कर वाहवाही लूटने वाले बॉबी देओल भी पार्टी में आए और अपने अंदाज से महफ़िल लूटी। बॉबी देओल की तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स का जमावड़ा था। एक्टर ने भी निराश नहीं किया और जमकर पोज दिए। उनके अलावा फिल्म में रणविजय (रणबीर कपूर) के पिता का रोल अदा करने वाले एक्टर अनिल कपूर भी पार्टी में शानदार अंदाज में दिखाई दिए।Ranbir Kapoor arrives with Alia Bhatt at Animal success party Bobby Triptii and other stars also jones bash

पार्टी से कलाकारों के लुक जमकर वायरल हो रहे हैं। फराह खान और प्रेम चोपड़ा के अलावा कई और स्टार्स ने भी पार्टी में अपनी शिरकत दी। पार्टी की वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। बता दें कि एक दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ें- http://Irrfan Khan Birth Anniversary: जानें इरफान खान का फिल्मी सफर, दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा

Advertisement