नई दिल्लीः अभिनेता रणबीर कपूर और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ लगातार खबरों में हैं। निर्माताओं ने जब से इस फिल्म का टीजर और गाने जारी किए हैं, दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। फिल्म का क्लामेक्स सॉन्ग जल्द रिलीज करने की तैयारी है। गायक बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा कर आगामी क्लाइमेक्स गाने के पूरा होने की सूचना दी है।
बी प्राक पोस्ट की बात करें तो उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ स्टूडियो से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में हमारा गाना पूरा हो गया है। रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वंगा के लिए गाना पेश करना हमारा एक सपना था और यकीन मानिए यह गाना आपको बहुत इमोशनल कर देगा’। बी प्राक ने आगे बताया. ‘फिल्म ‘एनिमल’ का यह क्लाइमेक्स गाना सिंगर जानी ने लिखा है, यह पिता और पुत्र के खूबसूरती रिश्ते पर आधारित है। इस क्लाइमेक्स सॉन्ग के लिए मैं अत्यन्त उत्तेजित हूं’।
बीते दिनों फिल्म के निर्माताओं ने ‘एनिमल’ का तीसरा गाना ‘पापा मेरी जान’ जारी किया। इस गाने को राज शेखर ने लिखा है और मशहूर सिंगर सोनू निगम द्वारा गाया गया है। वहीं, कंपोजर हर्षवर्धन रामेश्वर ने कंपोज किया है। ‘एनिमल’ का तीसरा गाना रणबीर कपूर और अनिल कपूर पर फिल्माया गया है। इसमें भी पिता-पुत्र के रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया गया है। बता दें कि अनिल कपूर फिल्म में रणबीर के पिता की भूमिका निभा रह हैं। ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें – http://KWK 8: आलिया भट्ट ने लोगों को अपने बारें में गलतफहमियों पर दी जानकारी, खुलासा कर कही ये बातें
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…