मुंबई: रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। वैसे तो रणबीर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते है। अब मेकर्स फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक 31 दिसंबर को मिडनाइट में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे भी अपने अभिनय का जादू दिखाएंगे। ये क्राइम-ड्रामा फिल्म है, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
इस फिल्म को डायरेक्शन ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। साथ ही उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है। ये मूवी 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स इसे हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं।
फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं और इसमें रणबीर के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुईं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्टर के लिए पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था। एक्टर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से रिजेक्ट कर दिया। बस फिर मेकर्स ने फिल्म के लिए रणबीर कपूर को फाइनल किया। रश्मिका, रणबीर की पत्नी के रोल अदा करेंगी और अनिल कपूर उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इससे पहले रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो शिवा का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स किया था। ‘एनिमल’ के अलावा रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्टर लव रंजन हैं। ये फिल्म अगले साल 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…