नई दिल्ली : साल के पहले ही दिन रणबीर कपूर ने अपने फैंस को गिफ्ट दे दिया है. जहां उन्होए अपने अगली फिल्म एनिमल से अपना पहला लुक रिलीज़ कर दिया है. नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2023 को मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया. इस पोस्टर में […]
नई दिल्ली : साल के पहले ही दिन रणबीर कपूर ने अपने फैंस को गिफ्ट दे दिया है. जहां उन्होए अपने अगली फिल्म एनिमल से अपना पहला लुक रिलीज़ कर दिया है. नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2023 को मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया. इस पोस्टर में रणबीर को देखने के बाद फैंस को समझ आ रहा है कि आखिर उनकी फ़िल्म का नाम एनिमल ही क्यों रखा गया. इस पोस्टर में रणबीर का लुक बेहद खतरनाक देखने को मिल रहा है. उनके इस लुक को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और फ़िल्म का और भी बेसब्री से इंतज़ार करने लगे हैं.
एनिमल के पहले पोस्टर में रणबीर कपूर का साइड लुक देखने को मिल रहा है. देख कर लगता है कि वे किसी को गुस्से से देख रहे हैं. लंबी दाढ़ी और घुंघराले लंबे बालों में उनके खून से लथपथ कपड़े और चेहरा ध्यान खींच रहा है. रणबीर का इंटेंस लुक देखने लायक है. उनके हाथ में एक धारदार कुल्हाड़ी भी दिखाई दे रही है. इस भौकाली लुक में वह सिगरेट जला रहे हैं. इतने खूंखार लुक में रणबीर को पहले कभी नहीं देखा गया है.अब उनका पोस्टर इतना शानदार है तो फिल्म से भी अपेक्षा बढ़ जाती हैं.
फैंस रणबीर के इस लुक पर अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक सोशल मीडिया यूज़र का कहना है कि एनीमल के मेकर्स ने कबीर सिंह और पुष्पा को मिक्स कर नया किरदार तैयार किया है. एक और यूज़र ने कमेंट बॉक्स में लिखा- क्या मतलब केजीएफ का रीमेक होगा क्या?
फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं और इसमें रणबीर के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुईं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्टर के लिए पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था। एक्टर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से रिजेक्ट कर दिया। बस फिर मेकर्स ने फिल्म के लिए रणबीर कपूर को फाइनल किया। रश्मिका, रणबीर की पत्नी के रोल अदा करेंगी और अनिल कपूर उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव