नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुऐ हैं। अभिनेता फिल्म में ऐसा किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसमें पहले कभी उनको नहीं देखा गया हैं। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कि फिल्म में बॉबी रणबीर कपूर के विरोधी यानी खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे । मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से बॉबी का लुक जारी किया था, जिसमें अभिनेता कुछ खाते हुए नजर आए रहे थे।
सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाए अनुमान
पिछले काफी दिनों से एनिमल के टीजर में बॉबी के लुक को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। लोगों के मन में लगातार सवाल आ रहे हैं कि फिल्म में बॉबी का किरदार क्या है। वहीं, अभिनेता के कुछ चाहने वालों ने खुलासा किया है कि बॉबी फिल्म में नरभक्षी का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। वहीं कुछ अन्य यूजर्स का कहना है कि बॉबी फिल्म में गे का किरदार निभा रहे हैं।
बॉबी ने अपने एनिमल लुक को लेकर कही यह बात
इसी बीच, अभिनेता ने इंटरव्यू के दौरान इस किरदार को लेकर अपनी रॉय रखी, जिस के बाद यूजर्स द्वारा लगाए गए अनुमान को और बढ़ावा मिल गया है। अभिनेता ने कहा कि दर्शकों से जो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, उसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। बॉबी ने अपने किरदार को लेकर कहा, ‘जब मैंने उस विशेष दृश्य को फिल्माया था तो समय की कमी के कारण मॉनिटर भी नहीं देखा पाया था। टीजर में ही मैंने अपना खतरनाक अंदाज देखा तो मैं खुद को नहीं पहचान सका । जिसे देखकर मेरा रिएक्शन यहीं था कि क्या ये मैं ही हूं।’बॉबी ने अपने किरदार को लेकर आगे कहा कि दर्शक जानना चाहते हैं कि उस सीन में मैं क्या कर रहा हूं। मैं आप को यह तो नहीं बता सकता, लेकिन सीन में मैं कुछ खा रहा हूं। बॉबी के इस बयान से लोगों के अनुमान पर मोहर लगा दी है कि वह फिल्म में खतरनाक अवतार में देखाई देंगे।
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…