Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Animal: ‘एनिमल’ ने ट्रेलर के व्यूज में छोड़ा सबको पीछे, जवान के आगे भरा दम

Animal: ‘एनिमल’ ने ट्रेलर के व्यूज में छोड़ा सबको पीछे, जवान के आगे भरा दम

नई दिल्लीः अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खबरों में चल रहे हैं। ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर सिनेमा में काफी शानदार तरीके से फिल्म का ट्रेलर जारी किया। फिल्म के ट्रेलर को फैंस की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि ट्रेलर के रिलीज […]

Advertisement
Animal:  ‘एनिमल’ ने ट्रेलर के व्यूज में छोड़ा सबको पीछे, जवान के आगे भरा दम
  • November 25, 2023 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खबरों में चल रहे हैं। ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर सिनेमा में काफी शानदार तरीके से फिल्म का ट्रेलर जारी किया। फिल्म के ट्रेलर को फैंस की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही एनिमल ने रिकॉर्ड बना दिया है।

‘एनिमल’ टॉप 10 में शामिलRanbir Kapoor Film Animal Enters The Record Book A Week Before Its Release Beats shahrukh khan Jawan Adipurush

ट्रेलर के हिंदी संस्करण को पहले ही 53 मिलियन व्यूज मिले है और कुल मिलाकर फिल्म 24 घंटों में टॉप 10 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाले ट्रेलरों की लिस्ट में शामिल होकर अपना रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी है। ट्रेलर की बात करें तो डेटा में सारी भाषा शामिल थी. फिर भी क्लॉज के बाद रणबीर ने आखिरकार सूची में जगह बना ली है। खबरों की मानें तो एनिमल ने ‘जवान’ के प्रीव्यू को पार कर लिया है, लेकिन यह प्रभास और उनकी बड़ी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को हराने में नकामियाब रहा है। यह अभी भी सूची में नंबर तीन पर है।

 

एनिमल ट्रेलर देख फैंस हो रहे है उत्सुकRanbir Kapoor Film Animal Enters The Record Book A Week Before Its Release Beats shahrukh khan Jawan Adipurush

रणबीर कपूर की एनिमल ट्रेलर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘आदिपुरुष’ के बाद 24 घंटों में सबसे ज्यादा व्यूज वाली तीसरी फिल्म की सूची में शामिल हो गई है। हालांकि, रणबीर कपूर प्रभास के ‘आदिपुरुष’ नंबर की बराबरी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से प्रभास की दो फिल्मों – राधे श्याम और साहो के नंबर को पार कर दिखाया है। रणबीर कपूर के एनिमल ट्रेलर को 24 घंटों में 71.4 मिलियन बार देखा जा चूका है। फिल्म ने फैंस की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ा दी है और प्रशंसकों के बीच उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें –http://Delhi tragic accident : कमांडर अस्पताल के टैंक में फैला करंट, बिजली के झटकों से तीन लोगों की मौत

Advertisement