नई दिल्लीः अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खबरों में चल रहे हैं। ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर सिनेमा में काफी शानदार तरीके से फिल्म का ट्रेलर जारी किया। फिल्म के ट्रेलर को फैंस की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि ट्रेलर के रिलीज […]
नई दिल्लीः अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खबरों में चल रहे हैं। ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर सिनेमा में काफी शानदार तरीके से फिल्म का ट्रेलर जारी किया। फिल्म के ट्रेलर को फैंस की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही एनिमल ने रिकॉर्ड बना दिया है।
रणबीर कपूर की एनिमल ट्रेलर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘आदिपुरुष’ के बाद 24 घंटों में सबसे ज्यादा व्यूज वाली तीसरी फिल्म की सूची में शामिल हो गई है। हालांकि, रणबीर कपूर प्रभास के ‘आदिपुरुष’ नंबर की बराबरी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से प्रभास की दो फिल्मों – राधे श्याम और साहो के नंबर को पार कर दिखाया है। रणबीर कपूर के एनिमल ट्रेलर को 24 घंटों में 71.4 मिलियन बार देखा जा चूका है। फिल्म ने फैंस की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ा दी है और प्रशंसकों के बीच उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें –http://Delhi tragic accident : कमांडर अस्पताल के टैंक में फैला करंट, बिजली के झटकों से तीन लोगों की मौत