नई दिल्लीः ‘एनिमल’ फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। फिल्म के अभिनेता रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल की खुशी इन दिनों सांतवे आसमान पर है। इतना ही नहीं इस फिल्म में छोटी सी भूमिका में नजर आईं तृप्ति डिमरी की भी लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला है। बता दें हाल ही में एनिमल की पूरी स्टारकास्ट फ्लाइट से यात्रा कर रही थी। इस यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबतोड़ वायरल हो रहा है।
‘एनिमल’ फिल्म की स्टारकास्ट की एक वीडियो एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि अभिनेता रणबीर कपूर ने काले रंग की हूडी पहन रखी है और ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ की शर्ट पर पीछे की तरफ से अपने ऑटोग्राफ दे रहें हैं। वहीं, ‘लॉर्ड बॉबी’ के नाम से मशहूर अभिनेता बॉबी देओल अपनी फैन से कुछ बातें करते दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए फ्लाइट अटेंडेंट के कंधे पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं। फ्लाइट में ‘एनिमल’ फिल्म की फीमेल लीड रश्मिका मंदाना भी मौजूद दिखीं। उन्होंने भी गीता के शर्ट की स्लीव्स पर ऑटोग्राफ दिया।
लोगों को ‘एनिमल’ फिल्म के स्टार्स का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। बहुत से लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तमाम विवादों के बावजूद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ ने अभी तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ये फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो चुकी है।
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…