Anil Kapoor Sunita Kapoor Wedding Anniversary: आज बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और सुनीता कपूर अपनी शादी की 35वीं सालगिरह मना रहे हैं. इसको लेकर अनिल कपूर के अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी पत्नी सुनीता कपूर की बड़ी प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए काफी इमोशनल कैप्शन डाला है. इसके साथ ही सुनीता कपूर ने भी सेम फोटो शेयर करते हुए उसका बड़े ही प्यारे अंदाज में जवाब दिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और सुनीता कपूर की आज अपनी शादी की 35वीं सालगिरह मना रहे हैं. अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ अपनी बेहद ही खूबसूरत सी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनको शादी की 35वी सालगिरह विश की है. इसके साथ ही अनिल कपूर ने बड़ा ही रोमांटिक सा संदेश भी उनके लिए लिखा है. अनिल कपूर ने विश करते हुए लिखा कि सबसे अच्छी बात जो मेरे साथ हुई, वो तुम हो. जो आज मेरे साथ है. हमारा जीवन एक साथ एक बड़ा रोमांच रहा है और यह सब इसलिए क्योकि हमे एक-दूसरे से प्यार है और तुम मेरा प्यार हो और मेरी आखिरी सांस तक मेरा प्यार रहोगे.
अनिल कपूर ने आगे लिखा कि आपका प्यार और समर्थन ही इस बात को बताता है कि आज मैं कौन हूं और क्या हूं. सबसे अच्छे 11 साल की डेटिंग और 35 साल की शादी के लिए धन्यवाद. मैं तुम्हारे साथ अगले 46 साल और बेहतरीन बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. हैप्पी एनिवर्सरी, सुनीता कपूर. लव यू.
https://www.instagram.com/p/BxodCPPBTyD/?utm_source=ig_embed
वहीं इसका जवाब देते हुए सुनीता कपूर ने सेम फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि अच्छे समय को शेयर करना, कठिन समय को सहन करना, एक-दूसरे को रास्ता दिखाने के लिए प्यार पर भरोसा करना. साथ हंसना और जीना, एक-दूसरे पर भरोसा करना और गलतियों पर माफ करना. ऐसे ही हमेशा के एक-दूसरे के लिए साथ-साथ, दिन-ब-दिन और साल बितते रहेंगे. हैप्पी 35 एनिवर्सरी.
https://www.instagram.com/p/BxnVJHXDHrR/?utm_source=ig_embed
बता दें कि अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने एक-दूसरे को 11 साल कर डेट करने के बाद शादी की थी. वहीं दोनों की दोस्ती कैसे हुई, इसका खुलासा करते हुए अनिल कपूर ने पहले अपने चैट शो में प्रीति जिंटा को बताया था कि मैं उनसे टेलीफोन पर मिला और मुझे उनकी आवाज से प्यार हो गया था.
https://www.instagram.com/p/Br1YWrejGeS/?utm_source=ig_embed
अनिल कपूर ने आगे बताया कि जब भी मैं उनके बारे में बात करता हूं तो मुझे शर्म और अजीब महसूस होता है, लेकिन मुझे उनके बारे में बात करना बहुत पसंद है. वह बेहद सुंदर हैं. उनका मेरी जीवन में होना सबसे अच्छी बात है मेरे लिए. फिर आखिरकार कुछ हफ्तों तक एक-दूसरे से बात करने के बाद, मैं उनसे मिला और हम दोस्त बन गए.
https://www.instagram.com/p/Bva0lQ1Bl9F/
https://www.instagram.com/p/BxokALZlDtu/